MI vs RR: मुंबई की हार की हैट्रिक से इमोशनल हुए Hardik Pandya, वापसी की नहीं छोड़ी उम्मीद; मिनटों में वायरल हुआ पोस्ट
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम की मौजूदा सीजन में यह लगातार तीसरी हार रही। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया हैं जो मिनटों में ही वायरल हो गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2024 में अपने तीसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से धूल चटाई और मुंबई जीत का खाता नहीं खोल सकी।
इस हार के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया गया। वानखेड़े स्टेडियम पर मैच की शुरुआत से पहले जब हार्दिक टॉस के लिए उतरे थे, तो उस समय भी दर्शकों ने हूटिंग कर पांड्या को ट्रोल किया था। अब राजस्थान रॉयल्स से मिली करारी हार के बाद कप्तान हार्दिक ने अपने इंस्टग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं।
Hardik Pandya हुए इमोशनल, मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद कही ये बात
दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर आपको इस टीम के बारे में एक चीज जाननी है तो यह है कि हम कभी हार नहीं मानेंगे। हम लड़ते रहेंगे और हम चलते रहेंगे।If there's one thing you should know about this team, we never give up. We'll keep fighting, we'll keep going. pic.twitter.com/ClcPnkP0wZ
— hardik pandya (@hardikpandya7) April 2, 2024
नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में शुरुआत बेहद ही खराब हुई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा दिए। बता दें कि पांड्या ने अपनी कप्तानी में साल 2022 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया था और 2023 में गुजरात टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया। हालांकि, मुंबई में वापसी करते हुए उनकी शुरुआत खराब रही। अहमदाबाद, हैदराबाद के बाद मुंबई में भी हार्दिक को फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Mumbai Indians की कप्तानी दोबारा Rohit Sharma को सौंप देना चाहिए, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बेबाक बयान