मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर में शर्मसार हुई। आईपीएल के एल क्लासिको कहे जाने वाले मुकाबले में मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 20 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। मुंबई इंडियंस की हार के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है। हार्दिक पांड्या ने जानें मैच के बाद क्या कहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत हो तो इसे आईपीएल में एल क्लासिको कहा जाता है। आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों के बीच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम पर भिड़ंत हुई, जिसमें मेहमान टीम ने 20 रन के अंतर से मैच जीतकर मेजबान टीम को होमग्राउंड पर शर्मसार कर दिया।
मुंबई इंडियंस को रविवार को आईपीएल 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 20 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 206/4 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बना सकी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन दो खिलाड़ियों ने मैच का रुख पलटकर रख दिया।
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में Rohit Sharma ने ठोका तूफानी शतक, सचिन-रैना का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर; ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
हार्दिक पांड्या ने क्या कहा
निश्चित ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। मगर सीएसके ने शानदार गेंदबाजी की और मथीश पथिराना दोनों टीमों के बीच का फर्क थे। सीएसके की योजना थी और उन्होंने बड़ी बाउंड्री का अच्छी तरह उपयोग किया। सीएसके को इसलिए भी सफलता मिली क्योंकि विकेट के पीछे से एक शख्स (एमएस धोनी) उनको बता रहा था कि क्या काम कर रहा है।
गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी और सीएसके मैच में आगे निकल गए। पथिराना के गेंदबाजी करने से पहले हम मैच में बने हुए थे। शिवम दुबे के खिलाफ स्पिनर को लगाने की सोची, लेकिन इस पिच पर तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना मुश्किल था। अब हम अपने अगले चार मुकाबले बाहर खेलेंगे। अगर हम स्मार्ट हुए तो जो लक्ष्य चाहते हैं, उसे हासिल कर लेंगे।
मुंबई का अगला मुकाबला कब
मुंबई इंडियंस की टीम इस समय छह मैचों में चार शिकस्त के साथ आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर काबिज है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की अगली भिड़ंत गुरुवार को पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर में होगी। एमआई की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की रहेगी, लेकिन उसके लिए पंजाब को उसके घर में मात देना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: पूरी टीम थी खिलाफ, फिर भी कप्तान Hardik Pandya ने दिया Ishan Kishan का साथ; काम आ गया अटूट भरोसा