RR vs MI: Hardik Pandya ने किया मुंबई इंडियंस की गलती का खुलासा, बोले- 'शुरुआत में ही हमने...'
मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 9 विकेट की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो चली है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में एमआई ने खुद को मुश्किल में फंसा दिया था।
हार्दिक पांड्या ने क्या कहा
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत में ही खुद को परेशानी में डाल दिया था और इसके चलते एमआई 10-15 रन कम बना सकी।हमने शुरुआत में खुद को मुसीबत में डाल दिया था। मगर तिलक वर्मा (65) और नेहल वाढेरा (49) ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वो शानदार था। हमने अच्छी तरह पारी का अंत नहीं किया और यही वजह रही कि हम 10-15 रन पिछड़ गए। यह हमारा मैदान में सर्वश्रेष्ठ दिन नहीं था। हमने मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं किया।
हमने पावरप्ले में अपनी लाइन-लेंथ पर कंट्रोल नहीं रखा और शुरुआत में काफी बाहर गेंदबाजी की। हर किसी को अपनी भूमिका पता है। हमनें अपनी गलतियों को सुधारना होगा और इसे नहीं दोहराना होगा। व्यक्तिगत रूप से हमें अपनी खामियों को स्वीकार करके उस पर काम करना होगा।