IPL 2024: 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत, फिर भी नहीं मानी हार, RCB ने यूं पलटी बाजी, 5 प्वाइंट्स में जानिए वापसी की इनसाइड स्टोरी
आईपीएल-2024 में इस टीम ने जिस तरह से शुरुआत की थी उससे लगा था कि इस बार भी कहानी नहीं बदलने वाली हैलेकिन इस टीम ने लगातार छह मैच जीतकर न सिर्फ वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाई बल्कि अब ये टीम खिताब जीतने की दावेदार बन गई है। इस टीम की वापसी की कहानी आसान नहीं रही लेकिन आरसीबी ने असंभव को संभव कर दिखाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल इतिहास की वो टीम है जिसके पास एक से एक दिग्गज रहे लेकिन ये टीम एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इस टीम के पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे तूफानी बल्लेबाज रहे लेकिन खिताब नहीं आया। तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी टीम को निराशा हाथ लगी।
आईपीएल-2024 में भी इस टीम ने जिस तरह से शुरुआत की थी उससे लगा था कि इस बार भी कहानी नहीं बदलने वाली है,लेकिन इस टीम ने लगातार छह मैच जीतकर न सिर्फ वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाई, बल्कि अब ये टीम खिताब जीतने की दावेदार बन गई है।
आरसीबी ने 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये टीम चेन्नई को हरा देगी लेकिन इस टीम ने ये कमाल कर सभी को हैरान कर दिया। अपने शुरुआती आठ मैचों में से इस टीम ने सिर्फ एक ही मैच जीता था। वहां से लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने, ये कहानी आसान नहीं है। लेकिन टीम का हार ना मानना और सही समय पर सब कुछ ठीक बैठना इस टीम के यहां तक के पहुंचने का कारण बना।
यह भी पढ़ें- CSK का सपना तोड़ने वाला बना चुका था क्रिकेट छोड़ने का मन, फिर पलभर में पलट गई जिंदगी, जानिए पूरी कहानी
विराट कोहली की फॉर्म
विराट कोहली इस सीजन दमदार फॉर्म में है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनकी फॉर्म ने आरसीबी को मैच जिताए। कोहली ने शुरू से अंत तक अपना बल्ला चमकाया जिससे पूरी टीम को भी आत्मविश्वास मिला। कोहली अभी तक 708 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक हैं।सही समय पर लौटी पाटीदार की फॉर्म
विराट के अलावा आरसीबी की सफलता में रजत पाटीदार की फॉर्म का भी अहम रोल रहा। इस टीम में हमेशा विराट कोहली के अलावा एक ऐसे भारतीय बल्लेबाजी की कमी खलती रही जो बल्ले से बेहतरीन योगदान दे सके। रजत पाटीदार ने वो कमी पूरी की। पाटीदार ने पांच अर्धशतक जमाए। सबसे अहम ये बात रही की जब टीम को जरूरत पड़ी पाटीदार ने अपनी भूमिका निभाई।