IPL 2019: 20 साल के सैम कुरेन के DNA में है 'क्रिकेट', पिता और भाई सभी हैं क्रिकेटर!
कुरेन ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि मैच के दौरान उन्होंने हैट्रिक ले ली है।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 01:45 PM (IST)
मोहाली, पीटीआइ। इंग्लिश क्रिकेटर और किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलरांउडर सैम कुरेन आइपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने रामांचक जीत दर्ज की। कुरेन ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि मैच के दौरान उन्होंने हैट्रिक ले ली है।
इस बांए हाथ के मिडियम पेसर की हैट्रिक इस आइपीएल सीजन की पहली है। और इसी हैट्रिक की मदद से दिल्ली के खिलाफ पंजाब हारे हुए मैच को अपने नाम करने में सफल हुई। पंजाब ने दिल्ली को 14 रन से हराया। रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे
नॉर्थैम्पटन के इस 20 साल के क्रिकेटर को किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में 7.20 करोड़ में खरीदा था। कुरेन इस साल पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आइपीएल में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले कुरेन ने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। साल 2009 में रोहित ने 22 साल की उम्र में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
दिल्ली के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाने के लिए कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 167 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय में 144/3 के स्कोर के साथ जीत के करीब जा रही दिल्ली 152 पर ऑलआउट हो गई। कुरेन ने कहा, 'इस हैट्रिक के बारे में मुझे कोई आईडिया नहीं था। जब हम मैच जीत गए तो टीम के एक खिलाड़ी ने आकर मुझसे कहा कि तुमने हैट्रिक ली है। जबकि मैं इस बात से बिल्कुल अंजान था।'
कुरेन के DNA में है क्रिकेटसैम कुरेन पूर्व जिम्बाब्वे ऑलराउंडर केविन कुरेन की बेटे हैं और युवा इंग्लिश क्रिकेटर टॉम कुरेन के छोटे भाई हैं। इस नौजवान खिलाड़ी की रग-रग में क्रिकेट है। सोमवार को चोटिल क्रिस गेल की जगह सैम कुरेन को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने अपने सिलेक्शन को सही साबित किया। कुरेन ने बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए और फिर शानदार हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाई।