MS Dhoni से आखिरी ओवर में 3 चौका खाने वाले इस गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने किया बाहर
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बदलाव किया। पिछले मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से तीन चौके खाकर हार का कारण बने खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Wed, 13 Oct 2021 09:46 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम करो या मरो के मुकाबले में खेलने उतरी थी। इस मैच में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बदलाव किया। पिछले मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से तीन चौके खाकर हार का कारण बने खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा।
दिल्ली की टीम कोलकाता के खिलाफ आइपीएल फाइनल की उम्मीद लेकर उतरी टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव नजर आया। चोट की वजह से लगातार बाहर चल रहे मार्कस स्टोइनिस को अहम मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई। टाम कुर्रन को इस मैच में दिल्ली के कप्तान और कोच रिकी पोंटिंग ने प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाने का फैसला लिया।
टास पर कप्तान पंत ने कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन टास के बारे में ज्यादा सोच रहे थे। पिछले बार के मुकाबले आज के मैच में हम ज्यादा कुछ बदलने की सोच रहे थे। सिर्फ एक या दो ओवर इधर उधर होने से सबकुछ खराब हो सकता है। हमे एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी इस वजह से टाम को बाहर कर स्टोइनिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।Team News@KKRiders remain unchanged.
1⃣ change for @DelhiCapitals as Marcus Stoinis named in the team. #VIVOIPL | #KKRvDC | #Qualifier2
Follow the match 👉 https://t.co/eAAJHvCMYS
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/jV5xOylmml
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
क्या हुआ था चेन्नई के खिलाफ
जीत के लिए चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और तीन चौका लगाते हुए इसे अपने नाम कर लिया। टाम कुर्रन की दूसरी और तीसरी गेंद पर धौनी ने जोरदार चौका लगाया जबकि इसके बाद एक वाइड हुआ। अगली गेंद पर चौका जड़ मैच को खत्म कर दिया।