RCB vs CSK Match Live streaming: विराट और धौनी के बीच जंग को ऐसे देख सकते हैं लाइव
IPL 2021 RCB vs CSK Match Live streaming यूएई लेग में आज विराट कोहली के सामने एमएस धौनी की चुनौती होगी। यूएई लेग में चेन्नई अपना पहला मैच जीत चुकी है जबकि बैंगलोर अपना पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में मुकाबला खास होने वाला है।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Fri, 24 Sep 2021 09:54 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। RCB vs CSK Match Live streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है, जबकि रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में विराट कोहली के सामने एमएस धौनी की चुनौती होगी। धौनी की सेना चाहेगी कि प्लेआफ की बर्थ के करीब पहुंचा जाए, जबकि आरसीबी जीत की लय पड़ना चाहेगी। ऐसे में शुक्रवार की शाम से खेले जाने वाला ये मुकाबला काफी खास होगा और अगर आपको इस मुकाबले को लाइव देखना है तो इसके बारे में जानना जरूरी है।
किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का 35वां मैच?IPL 2021 का 35वां मैच बुधवार 21 सितंबर 2021 को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा IPL 2021 के यूएई लेग का छठवां मैच?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2021 का 35वां मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2021 के 35वें मैच का टास कब होगा?बैंगलोर और चेन्नई के बीच IPL 2021 के 35वें मैच का टास भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा।IPL 2021 का 35वां मैच किस समय शुरू होगा?
बैंगलोर और चेन्नई के बीच IPL 2021 का 35वां मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।IPL 2021 RCB vs CSK Match की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?IPL 2021 के 35वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को आप डिज्नी प्लस हाटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में देख सकते हैं। इसके अलावा जिओ के ग्राहक इस मैच को जिओ टीवी एप पर लाइव देख सकते हैं।
IPL 2021 के 35वें मैच का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा?रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2021 का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा, जहां आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको आइपीएल के इस सीजन से जुड़ी रोचक खबरें पढ़नी हैं तो आप दैनिक जागरण के क्रिकेट सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं।