Move to Jagran APP

IPL 2022: पहले मैच में ये हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के तीसरे मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। ऐसे में टीम चुनना बेहद अहम है। आरसीबी की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार की हो सकती है।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 12:10 PM (IST)
Hero Image
फाफ डु प्लेसिस, कप्तान रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से होगा। बैंगलोर की टीम नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में पहली बार उतरेगी। आइपीएल के पिछले सीजन में कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। बैंगलोर के लिए कप्तान बदला है और उम्मीद है कि ये उसके भाग्य को भी बदलेगी और टीम इस सीजन में ट्राफी जीतेगी।

फाफ आइपीएल में भले ही पहली बार कप्तानी कर रहे हों लेकिन उनके पास दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए एमएस धौनी की कप्तानी को भी करीब से देखा है। उम्मीद है कि जो उन्होंने वहां धौनी से सीखा है उसका फायदा आरसीबी को जरूर मिलेगा। वे सीएसके के लिए ओपनिंग करते थे और काफी सफल रहे थे। इसलिए ज्यादा संभावना है कि वो यहां भी पारी की शुरुआत ही करेंगे।

आरसीबी के लिए ओपनिंग जोड़ी- ज्यादा संभावना है कि फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली टीम के लिए पारी की शुरुआत करें क्योंकि हालिया टी20 में विराट ने ओपनिंग में खुद को ट्राय भी किया था।

मध्यक्रम में आरसीबी- एबी डिविलियर्स के न होने से आरसीबी का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर लग रहा है लेकिन मैक्सवेल के आऩे से ये कमी भी पूरी हो जाएगी। फिलहाल मध्यक्रम में आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक, वानिंदू हसरंगा और फिन एलेन जैसे बल्लेबाज दिख सकते हैं।

गेंदबाजी में आरसीबी- गेंदबाजी में आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज के रूप में बेहतरीन विकल्प मौजूद है। सिराज ने पहले भी आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई है और पावरप्ले में विकेट चटकाए हैं। सिराज का साथ देने के लिए हर्षल पटेल और सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज होंगे। स्पिन के रूप में कर्ण शर्मा नजर आ सकते हैं।

आरसीबी का संभावित प्लेइंग इलेवन-

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, फिन एलेन, महिपाल लोमरोर, वानिंदू हसरंगा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल।