Move to Jagran APP

IPL 2023 Final: शतक से चूके Sai Sudharsan, फिर भी तोड़ डाला 11 साल पुराना रिकॉर्ड; फाइनल में रच दिया इतिहास

CSK vs GT Final IPL 2023 Sai Sudarshan Most Runs Record साई सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में 47 गेंद में 96 रनों की पारी खेली। साई ने इस पारी की बदौलत मनीष पांडे के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 12:30 AM (IST)
Hero Image
साई सुदर्शन ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त। फोटो- एपी

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई के खिलाफ आईपीएल फाइनल में साई सुदर्शन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आईपीएल फाइनल के इतिहास में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में साई ने मनीष पांडे को पीछे छोड़ते हुए हाई स्कोर बनाया। दरअसल, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल में धीमी शुरुआत के बाद साई सुदर्शन ने सिर्फ 47 गेंद में 96 रन बनाए।

गौरतलब हो कि आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने तेज शुरुआत, लेकिन जडेजा ने 39 के निजी स्कोर पर शुभमन गिल को आउट कर सबसे बड़ी मछली का शिकार किया। इसके बाद मैदान पर आए साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। साई सुदर्शन ने 47 गेंद में 96 रन बनाए इस दौरान 6 छक्के और 4 चौके लगाए।

आईपीएल फाइनल में हाई स्कोर

  • शेन वॉटसन - 2018 में CSK vs SRH के खिलाफ नाबाद 117 रन
  • ऋद्धिमान साहा - 2014 में PBKS vs KKR के खिलाफ नाबाद 115 रन
  • साई सुदर्शन - 2023 में GT बनाम CSK के खिलाफ 96 रन
  • मुरली विजय - 2011 में CSK बनाम RCB के खिलाफ 95 रन
  • मनीष पांडे - 2014 में KKR बनाम PBKS के खिलाफ 94 रन

चेन्नई के खिलाफ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाला पहला अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का अवसर था, लेकिन वह 96 रन के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद भी साई ने आईपीएल फाइनल में इतिहास रच दिया।

साई सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने आईपीएल 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के खिलाफ मनीष पांडे के 94 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।