Move to Jagran APP

IPL 2023 CSK vs GT फाइनल में बारिश बनी विलेन तो फैंस का चढ़ा पारा, महिला ने पुलिसकर्मी को जड़ा तमाचा

IPL 2023 Final Match Fans Fight With Security। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़त होनी है लेकिन बारिश के चलते टॉस प्रक्रिया तक नहीं हो पाई और ये मैच रद्द किया गया। इस मैच का फैसला अब रिजर्व डे पर होगा।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 29 May 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
IPL 2023 CSK vs GT Final Match Fans Fight With Security
नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 CSK vs GT। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच में भिड़त होनी थी, लेकिन बारिश के चलते टॉस प्रक्रिया तक नहीं हो पाई और ये मैच रद्द किया गया। इस मैच का फैसला अब रिजर्व डे पर होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस के बीच झड़प देखने को मिल रही है। 

IPL 2023 CSK vs GT: बारिश के चलते मैच हुआ रद्द, रिजर्व डे पर होगा चैंपियन टीम का फैसला

दरअसल, आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अब 29 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। बारिश के चलते रविवार को मैच नहीं हो सका और इस मैच का फैसला अब रिजर्व डे पर होगा।

मैच में जहां सभी लोग बारिश के रुकने की प्रार्थना करने में लगे थे तो वहीं दूसरी तरफ स्टैंड्स पर मौजूद एक महिला ने पुलिसकर्मी को किसी बात से नाराज होकर जोरदार तमाचा जड़ा। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी का कॉलर खींचकर मारपीट करते हुए नजर आई।

IPL 2023: पहली बार आईपीएल इतिहास में हुआ ऐसा

बता दें कि ये आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब आईपीएल का फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा।

IPL 2023: जिन्होंने फाइनल मैच का टिकट खरीदा था वो ना हो मायूस, अब ऐसे देख सकते है कल का मुकाबला

बता दें कि आईसीसी ने ऑफिशियली ये कॉन्फर्म किया है कि जिन्होंने आज का फाइनल टिकट खरीदा था अब वह कल भी उस टिकट के जरिए मैच देख सकते है।