Move to Jagran APP

CSK vs GT Weather Report : बारिश के चलते फीका हुआ IPL Final का रोमांच, जानें कल के मौसम का हाल

CSK vs GT Weather Report IPL 2023 Final बारिश के चलते रविवार को होने वाला आईपीएल फाइनल 2023 अब रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में सोमवार को 10 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 28 May 2023 11:05 PM (IST)
Hero Image
बारिश के चलते रविवार को नहीं हो सका आईपीएल फाइनल। फोटो- ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना है। फिलहाल, बारिश के चलते मैच नहीं शुरू हो सका है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं थे, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई।

बारिश के चलते रविवार को होने वाला आईपीएल फाइनल मैच नहीं हो सका तो रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाएगा। हालांकि, दर्शक अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आज मैच हो सकता है। अगर बारिश के चलते सोमवार को भी मैच नहीं होता है तो दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी का बंटवारा हो जाएगा। चेन्नई और गुजरात संयुक्त रूप से चैंपियन होंगे।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

हालांकि, यह जानना बेहद जरूरी की कल अहमदाबाद में मौसम कैसा रहेगा। आज भी बारिश की कोई संभावना नहीं थी, लेकिन अहमदाबाद में झमाझम बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आज के मौसम को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कल भी जोरदार बारिश हो सकती है।

गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल 

बता दें कि गुजरात टाइटन्स नेहरा की कोचिंग में लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के करीब है। पिछले सीजन गुजरात ने राजस्थान को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में पांचवीं बार ट्रॉफी उठाएगी।