IPL Final Time: रिजर्व डे के दिन कितने बजे खेला जाएगा फाइनल मैच, यहां जानें मन में उठ रहे तमाम सवालों के जवाब
PL Final Timing 2023 तेज बारिश के चलते रविवार को खेले जाने वाला आईपीएल फाइनल (IPL Final 2023) नहीं हो सका। अब यह रिजर्व डे (Reserve Day Rules) यानी सोमवार को खेला जाएगा। बड़ा मैच होने के चलते अंपयार्स ने रिजर्व डे का फैसला लिया।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 29 May 2023 05:20 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। CSK vs GT IPL Final Timing 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना है। फिलहाल, बारिश के चलते मैच नहीं शुरू हो सका और अब रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाएगा। सोमवार को मैच अपने तय समय पर शुरू होगा।
गौरतलब हो कि तेज बारिश के चलते रविवार को खेले जाने वाला आईपीएल फाइनल (IPL Final 2023) नहीं हो सका। अब यह रिजर्व डे (Reserve Day Rules) यानी सोमवार को खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश की संभावना नहीं थी, लेकिन काफी देर हुई बारिश के कारण मैच समय से शुरु नहीं हो सका और अंपायर ने मैच रद्द कर दिया।
Thanks to all the fans for their continued patience and support 👏🏻👏🏻
See you tomorrow in Ahmedabad 🤗
⏰ 7:30 PM IST #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2UUkSKYmKO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
तय समय पर शुरू होगा मैच
चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच सोमवार को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 7 बजे मैच का टॉस होगा। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 10 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन दर्शक उम्मीद करेंगे की मैच पूरा हो।क्या है रिजर्व डे (Reserve Day Rules)
क्रिकेट में रिजर्व डे बहुत कम देखने को मिलते हैं। यह तभी लागू होता है, जब कोई बड़ा मैच तय दिन और समय पर बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पता है तो अंपायर्स एक दिन निर्धारित करते हैं। इस ही रिजर्व डे कहा जाता है।