Move to Jagran APP

LSG vs DC, TOP 5 Players, IPL 2023: LSG बनाम DC मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें

LSG vs DC TOP 5 Players Watch Out IPL 2023। आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला 1 अप्रैल को LSG vs DC के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली टीम की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के पास है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 01 Apr 2023 03:46 PM (IST)
Hero Image
LSG vs DC TOP 5 Players Watch Out, IPL 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। LSG vs DC TOP 5 Players Watch Out, IPL 2023। आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला आज यानी 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली टीम की कमान डेविड वॉर्नर (David Warner) संभाल रहे है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करते नजर आएंगे।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों मुकाबले लखनऊ टीम ने जीते है। ऐसे में दोनों टीम इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी। आइए जानते हैं इस मैच में किन 5 खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें रहने वाली है।

LSG vs DC, IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें

1. केएल राहुल (KL Rahul)

लिस्ट में पहले नंबर पर है लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 15 मैच खेलते हुए 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन का रहा था।

2. डेविड वॉर्नर (David Warner)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम, जिन्हें ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली टीम की कमान सौंपी गई। बता दें कि पिछले सीजन में डेविड ने कुल 432 रन बनाए। ये सभी रन उन्होंने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कूटे।

3. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मिचेल मार्श का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 8 मैच खेलते हुए कुल 251 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक रहे और कुल 14 छक्के शामिल रहे।

4. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

लिस्ट में चौथे नंबर पर है कुलदीप यादव का नाम, जिन्होंने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से 14 मैच खेलते हुए कुल 419 रन बनाए।

5. आवेश खान (Avesh Khan)

लिस्ट में पांचवें नंबर पर है लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान का नाम, जिन्होंने पिछले सीजन कुल 13 मैच खेलते हुए 416 रन बनाए थे।