Move to Jagran APP

LSG vs DC Predicted Playing11: राहुल-वॉर्नर के बीच होगा कांटे का मुकाबला, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग-11

LSG vs DC Predicted Playing XI IPL 2023।आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 730 बजे से होगी।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 01 Apr 2023 01:28 PM (IST)
Hero Image
LSG vs DC Predicted Playing XI, IPL 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। LSG vs DC Predicted Playing XI, IPL 2023।आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।

इस मैच में आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन का पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे डेविड वॉर्नर भी मैच में हर दांव अजामाएंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11।

LSG vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11, जानें यहां

1. दिल्ली कैपिटल्स

सलामी बल्लेबाज- दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी का आगाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले सीजन दोनों खिलाड़ी टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे थे, ऐसे में इस सीजन भी ये टीम को एक शानदार शुरुआत देने का काम करते नजर आएंगे।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर में रिली रूसो, मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान खेलते हुए नजर आएंगे।

ऑलराउंडर्स- अक्षर पटेल, अमन खान

गेंदबाज- कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग-11:- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), रिली रूसो, मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद।

2. लखनऊ सुपर जायटंस

सलामी बल्लेबाज- केएल राहुल, काइल मेयर्स

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- निकोलस पूरन, मनन वोहरा

ऑलराउंडर्स- दीपक हुड्डा, मार्नस स्टोनिस, कुर्णाल पांडे

गेंदबाज- आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

LSG vs DC: दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

बता दें कि पिछले सीजन डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 2 ही मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में दिल्ली को 6 रन से, दूसरे मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।