IPL 2023 Orange Cap: Yuzvendra Chahal के सिर सजी Purple कैप, जानें ऑरेंज कैप में क्या हुआ बदलाव?
IPL 2023 Orange Purple Cap 2023 आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में राजस्थान टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से विशाल जीत मिली।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 12 May 2023 06:39 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Orange Purple Cap IPL 2023: आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में राजस्थान टीम की तरफ से पहले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केकेआर टीम की कमर तोड़ दी और 4 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। इस तरह केकेआर टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी।
150 रन का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 98 रन बनाए और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने में अपना नाम दर्ज कराया। जायसवाल की पारी के दम पर राजस्थान टीम ने 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।
IPL 2023 Orange Cap Holder: ऑरेंज कैप पर कब्जा करने पर बनी Yashasvi Jaiswal की नजरें
राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर मैच के बाद ऑरेंज कैप में बदलाव हुआ है, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी फाफ डुप्लेसी Faf Du Plessis) के सिर पर सजी हुई है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 11 मैचों में कुल 576 रन बना चुके हैं।
KKR vs RR: युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से रौंदा
वहीं, केकेआर के खिलाफ 98 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने 12 मैचों में 575 रन बना लिए हैं। ऐसे में फाफ डुप्लेसी से वह महज एक कदम दूर हैं। शुभमन गिल ने 11 मैचों में 469 रन बनाए है। इसके साथ ही शुभमन अभी तीसरे नंबर पर काबिज हैं। डेवोन कॉनवे 12 मैच में 468 रन जड़कर चौथे और विराट कोहली 420 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।