Move to Jagran APP

IPL 2023 Orange & Purple Cap: अर्शदीप सिंह-पीयूष चावला ने बढ़ाया रोमांच, जानें किसके पास है ऑरेंज व पर्पल कैप

Orange-Purple Cap IPL 2023 पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर खेला गया। मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया। जानें किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 04 May 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
Orange-Purple Cap in IPL 2023: रोहित शर्मा दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार करते हए
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। Orange-Purple Cap IPL 2023: आईपीएल 2023 में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला गया, जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने से पहले लखनऊ ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे। फिर दिन का दूसरा मैच मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने मोहाली में अपना दम दिखाते हुए आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से मात दी।

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच मुकाबला रोमांचक रहा और इस मुकाबले से दो खिलाड़‍ियों को काफी फायदा मिला। बता दें कि पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस मैच के बाद फैंस की दिलचस्‍पी इस बात को जानने में है कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में बड़े बदलाव क्‍या हुए।

आरसीबी के कप्‍तान के पास ऑरेंज कैप

बता दें कि दिन के दो मुकाबलों के बाद भी ऑरेंज कैप की दौड़ में बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिला। मौजूदा सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों पर ध्‍यान दें तो कोई बदलाव नहीं हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी 9 मैचों में 466 रन के साथ शीर्ष पर जमे हुए हैं। राजस्‍थान रॉयल्‍स के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल 9 मैचों में 428 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ओपनर डेवोन कॉनवे 10 मैचों में 414 रन बनाकर इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। आरसीबी के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली 9 मैचों में 364 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। सीएसके के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ 10 मैचों में 354 रन के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

ऑरेंज कैप के लिए टॉप-5 बल्‍लेबाज

  • फाफ डू प्‍लेसी - 9 मैचों में 466 रन
  • यशस्‍वी जायसवाल - 9 मैचों में 428 रन
  • डेवोन कॉनवे - 10 मैचों में 414 रन
  • विराट कोहली - 9 मैचों में 364 रन
  • रुतुराज गायकवाड़ - 10 मैचों में 354 रन।

पर्पल कैप शमी के सिर सजी

वहीं अगर टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों पर ध्‍यान दें तो गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी 17 विकेट के साथ पर्पल कैप के हकदार बने हुए हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 10 मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। पंजाब किंग्‍स के अर्शदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ एक विकेट लिया और पर्पल कैप की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। अर्शदीप सिंह ने 10 मैचों में 16 विकेट लिए।

मुंबई इंडियंस के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने पंजाब के खिलाफ 29 रन देकर दो विकेट लिए। चावला पर्पल कैप लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। लेग स्पिनर ने 9 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज 9 मैचों में 15 विकेट लेकर पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

पर्पल कैप के लिए टॉप-5 गेंदबाज

  • मोहम्‍मद शमी - 9 मैचों में 17 विकेट
  • तुषार देशपांडे - 10 मैचों में 17 विकेट
  • अर्शदीप सिंह - 10 मैचों में 16 विकेट
  • पीयूष चावला - 9 मैचों में 15 विकेट
  • मोहम्‍मद सिराज - 9 मैचों में 15 विकेट।
आईपीएल 2023 के मुकाबले जिस तरह रोमांचक हो रहे हैं, ठीक उसी प्रकार ऑरेंज और पर्पल कैच की रेस भी रोमांचक हो रही है। देखना द‍िलचस्‍प होगा कि आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी कितने समय तक अपना ऑरेंज-पर्पल कैप का ताज बरकरार रख पाते हैं। आईपीएल 2023 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। देखना दिलचस्‍प होगा कि इस मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव हुआ या नहीं।