PBKS vs KKR : पंजाब ने 7 रन से जीता मुकाबला, DLS नियम से हुआ मैच का फैसला
PBKS vs KKR (Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders) Live Score IPL 2023 Match 2: पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन की पारी खेली। इसके जवाब में केकेआर ने 16 ओवर की समाप्ति के बाद 146 रन बनाए। बारिश की वजह से मैच रोका गया और डीएलएस नियम के मुताबिक, पंजाब ने 7 रन से मुकाबला जीत लिया।
IPL 2023 PBKS vs KKR Live Score: आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला गया। इस मैच को पंजाब ने 7 रन से जीत लिया। मैच का फैसला डीएलएस नियम से आया।
मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया। पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह आए। प्रभसिमरन को टिम साउदी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने राजपक्षे आए।
राजपक्षे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। वहीं, धवन 40 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती के शिकार बने। 20 ओवर के बाद पंजाब ने 191 रन बनाए।
केकेआर की ओर से मंदीप सिंह और रहमानउल्लाह गुरबाज ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। मंदीप ने 2 तो गुरबाज ने 22 रन की पारी खेली। अनुकूल रॉय ने 4 रन की पारी खेली।
इसके अलावा रिंकू सिंह ने 4 रन की पारी खेली। कप्तान नीतीश राणा कुछ खास करने में सफल नहीं हो सके। वो महज 24 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसल ने 19 गेंदों पर 35 रन की छोटी मगर तूफानी पारी खेली।
16 ओवर समाप्त होने के बाद बारिश शुरू हो गई है। डीएलएस के हिसाब से कोलकाता की टीम अभी 7 रन पीछे थे। लगातार बारिश की वजह से मैच में डीएलएस नियम लगाया गया। मैच को पंजाब ने 7 रन से जीत लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता: रहमानउल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण,शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, टिम साउदी, वरूण चक्रवर्ती
पंजाब : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजापक्षा, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरूख़ ख़ान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
शाम 7:54 के बाद हर चार मिनट पर एक ओवर की होगी कटौती
जानकारी के मुताबिक, अगर शाम 7.54 बजे तक मैच फिर से शुरू हो जाता है तो ओवर की कटौती नहीं होगी। वहीं, इसके बाद हर चार मिनट बीतने पर एक ओवर कम किया जाएगा। अगर मैच फिर से शुरू नहीं होती है तो पंजाब की टीम7 रन से मुकाबला जीत हासिल कर सकती है।
बारिश की वजह से मैच पर लगा ब्रेक
मोहाली में बारिश की वजह से मैच को रोका गया है। डीआरएस नियम के अनुसार, केकेआर टीम पीछे चल रही है। बारिश अगर नहीं रुकी थी, तो पंजाब यह मुकाबला जीत सकता है। डीआरएस के नियम के अनुसार केकेआर सात रन पीछे चल रही है।
PBKS vs KKR Live Score: 16 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 146/7
16वें ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। ओवर की तीसरी गेंद पर वैंकी अय्यर कैच आउट हो गए। अय्यर ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए। अंतिम गेंद पर सुनील नारायण ने छक्का जड़ दिया।
PBKS vs KKR Live Score: आंद्र रसल कैच आउट, 35 रन बनाकर आउट
15वें ओवर में गेंदबाजी करने एस करन आए। करन की तीसरी गेंद पर रसल ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर रसल ने चौका जड़ दिया। पांचवीं गेंद पर रसल कैच आउट हो गए। उनकी तूफानी पारी का अंत हुए। वो 19 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए।
PBKS vs KKR Live Score: 14 ओवर समाप्त होने के बाद केकेआर का स्कोर- 118/5
14वें ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। ओवर की दूसरी गेंद पर रसल ने चौका जड़ दिया। एलिस की चौथी गेंद नो बॉल करार दिया गया। फ्री हिट पर वैंकी अय्यर ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 18 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 13 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 100/5
13वें ओवर में गेंदबाजी करने आर चहर आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रसल ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 9 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 12 ओवर समाप्त होने के बाद केकेआर का स्कोर- 91/5
12वें ओवर में गेंदबाजी करने हरप्रीत बराड़ आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर रसल ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 10 ओवर समाप्त होने के बाद केकेआर का स्कोर- 83/5
10वें ओवर में गेंदबाजी करने आर चहर आए। ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह आउट हुए। महज 4 रन बनाकर रिंकू सिंह आउट। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 80/4
9वें ओवर में गेंदबाजी करने सिकंदर राजा आए। दूसरी ही गेंद पर नीतीश राणा कैच आउट हो गए। राणा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए रिंकू सिंह आए। इस ओवर में 5 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 75/3
आठवे ओवर में गेंदबाजी करने ऋषि धवन आए। ओवर की पहली गेंद पर नीतीश राणान ने चौका जड़ दिया। वहीं, राणा ने दूसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर वैंकी अय्यर ने चौका लगा दिया। इस ओवर में 15 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: सात ओवर समाप्त होने के बाद केकेआर का स्कोर-60/3
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने सिकंदर रजा आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर नीतीश राणा ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 6 ओवर समाप्त होने के बाद केकेआर का स्कोर- 50/3
छठे ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। इस ओवर में तीन सिंगल आए। वहीं, ओवर में महज 4 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: पांच ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 46/3
पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने सिकंदर रजा आए। पांचवीं गेंद पर वैंकी अय्यर ने चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर भी वैंकी ने चौका लगा दिया। इस ओवर में 11 रन बनाए।
PBKS vs KKR Live Score: केकेआर को लगा तीसरा झटका, गुरबाज क्लीन बोल्ड
पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। ओवर की दूसरी गेंद पर गुरबाज क्लीन बोल्ड हो गए। गुरबाज ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग करने के लिए कप्तान नीतीश राणा आए। चौथी गेंद पर नीतीश राणा ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 6 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: चार ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर-29/2
चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज ने कदमों का इस्तेमाल किया और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 5 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: तीन ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर- 24/2
तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने एस करन आए। ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज ने चौका जड़ दिया। केकेआर की ओर से वेंकेटेश अय्यर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने वरूण चक्रवर्ती की जगह ली। इस ओवर में 7 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: अर्शदीप ने दूसरे ओवर में दो विकेट झटके
दूसरे ओवर में केकेआर को पहला झटका लगा। मंदीप के आउट होने के बाद अनुकूल रॉय बल्लेबाजी करने आए। अनुकूल ने अपनी दूसरी ही गेंद को चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर अर्शदीप ने अनुकूल को कैच आउट कर दिया।
PBKS vs KKR Live Score: केकेआर को लगा पहला आउट, मंदीप सिंह आउट
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। लीग की अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने मंदीप को कैच आउट कर दिया। मंदीप 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए।
PBKS vs KKR Live Score: पहले ओवर में केकेआर ने 13 रन बनाए
केकेआर की ओर से बल्लेबाजी रहमानउल्लाह गुरबाज और ंमंदीप सिंह आए। वहीं गेंदबाजी करने एस करन आए। पांचवीं गेंद पर गुरबाज ने एक कड़क छ्क्का जड़ दिया। वहीं, अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया। इस ओवर में 13 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: फ्लडलाइट में आई तकनीकी खराबी, मैच पर लगा ब्रेक
फ्लडलाइट में आई तकनीकी खराबी की वजह से मैच में देरी हो रही है।
PBKS vs KKR Live Score: ऋषि धवन बने पंजाब के इम्पैक्ट प्लेयर
पंजाब की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर का इशारा किया गया है। राजापक्षा की जगह पर ऋषि धवन को मैदान पर बुलाया गया है।
PBKS vs KKR Live Score: 20 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने 191 रन बनाए
अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने टिम साउदी आए। पहली गेंद पर शाह रुख ने शानदार चौका लगा दिया। तीसरी गेंद पर करन ने छक्का जड़ दिया। चौथी और पांचवीं गेंद पर करन ने दो डबल बटोरे। इस ओवर में 15 रन आए।
PBKS vs KKR Live Score: 19 ओवर समाप्त होने के बाद पंजाब का स्कोर- 176/5
19वें ओवर में गेंदबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए। पहले तीन गेंदों पर सिर्फ 3 रन बने। वहीं, चौथी गेंद पर शाह रुख ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 18 ओवर समाप्त होने के बाद पंजाब का स्कोर- 168/5
18वें ओवर में गेंदबाजी करने सुनील नारायण आए। पांचवी गेंद पर रजा 16 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इस ओवर में 4 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 17 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर- 164/4
17वें ओवर में गेंदबाजी करने वरूण चक्रवर्ती आए। ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन सिंगल आए। अंतिम गेंद पर एस करन ने एक शानदार छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 11 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 16 ओवर समाप्त होने के बाद पंजाब का स्कोर- 153/4
16वें ओवर में गेंदबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए। ओवर की चौथी गेंद पर रजा ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 143/4
15वें ओवर में गेंदबाजी करने वरूण चक्रवर्ती आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर चक्रवर्ती ने धवन को आउट कर दिया। धवन ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए। इस ओवर में सिर्फ 1 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 14 ओवर समाप्त होने के बाद पंजाब का स्कोर- 142/3
14वें ओवर में गेंदबाजी करने टिम साउदी आए। ओवर की दूसरी गेंद पर जितेश ने छक्का जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर जितेश कैच आउट हो गए। जितेश ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए। इस ओवर में 14 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 129/2
13वें ओवर में गेंदबाजी करने उमेश यादव आए। पांचवीं गेंद पर जितेश ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: पंजाब को लगा दूसरा झटका, राजपक्षे कैच आउट
11वें ओवर में गेंदबाजी करने उमेश यादव आए। इस ओवर में राजपक्षे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, आखिरी गेंद पर राजपक्षे कैच आउट हो गए। उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली।
PBKS vs KKR Live Score: दस ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 100/1
दसवें ओवर में गेंदबाजी करने वरूण चक्रवर्ती आए। इस ओवर की पहली गेंद पर धवन ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 9 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: 9 ओवर समाप्त होने के बाद पंजाब का स्कोर- 91/1
9वें ओवर में गेंदबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए। ओवर की दूसरी गेंद पर राजपक्षे ने चौका जड़ दिया। वहीं, शार्दुल की नो बॉल पर धवन ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 12 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: आठ ओवर में पंजाब का स्कोर- 79/1
आठवें ओवर में गेंदबाजी करने सुनील नारायण आए। ओवर की तीसरी गेंद पर राजपक्षे ने चौका लगाए। इस ओवर में 10 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: सात ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 68/1
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए। पहली गेंद पर राजपक्षे ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेलकर दो रन ले लिए। दूसरी गेंद पर राजपक्षे ने सीधे बल्ले से चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर राजपक्षे ने शानदार छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 13 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: पावरप्ले समाप्त होने के बाद पंजाब का स्कोर- 56/1
छठे ओवर में गेंदबाजी करने वरुण चक्रवर्ती आए। तीसरे गेंद पर धवन ने सिंगल जोड़े। ओवर की अंतिम गेंद पर धवन ने चौका लगा दिया। पावरप्ले समाप्त होने के बाद पंजाब ने 56 रन बनाए।
PBKS vs KKR Live Score: पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 50/1
पांचवे ओवर में गेंदाबजी करने स्पिनर सुनील नारायण आए। ओवर की तीसरी गेंद प राजपक्षे ने चौका जड़ दिया। वहीं, चौथी गेंद पर भी राजपक्षे ने चौका जड़ा। अंतिम गेंद पर राजपक्षे ने सीधे बल्ले से शानदार छक्का जड़ दिया।
PBKS vs KKR Live Score: चार ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर-36/1
चौथे ओवर में गेंदबाजी करने टीम साउदी आए। इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर धवन ने दो चौके जड़े। वहीं, पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने भानुका राजापक्षा आए। इस ओवर में 12 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: तीन ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 24/1
तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने उमेश यादव आए। चौथी गेंद पर धवन ने अपना खाता खोला। इस ओवर में सिर्फ 1 रन बने।
PBKS vs KKR Live Score: पंजाब को लगा पहला झटका, प्रभसिमरन सिंह आउट
दूसरी ओवर में गेंदबाजी करने टिम साउदी आए। प्रभसिमरन ने ओवर की पहली दो गेंदों पर दो शानदार चौके जड़े। चौथे गेंद पर प्रभसिमरन ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए छक्का जड़ दिया। वहीं, अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन कैच आउट हो गए। प्रभसिमरन ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए।
PBKS vs KKR Live Score: पहले ओवर में पंजाब ने 9 रन बनाए
पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह आए। वहीं, गेंदबाजी करने उमेश यादव आए। दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन ने दो रन बनाकर टीम का खाता खोला। ओवर की चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने छक्का जड़ दिया।
केकेआर के लिए पहली बार डेब्यू करेंगे ये दो नाइट्स
केकेआर की ओर से ये दो खिलाड़ी कर रहे हैं डेब्यू
PBKS vs KKR Live Score: पंजाब की प्लेइंग 11
पंजाब : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजापक्षा, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरूख़ ख़ान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता की प्लेइंग 11
कोलकाता: रहमानउल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण,शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, टिम साउदी, वरूण चक्रवर्ती।
PBKS vs KKR Live Score: मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा: भानुका राजापक्षा
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज भानुका राजापक्षा ने कहा, "यह एक नई शुरुआत है। टीम में कई नए खिलाड़ी है। हालांकि हमारी टीम में कई पुराने साथी भी है। उम्मीद है कि यह हमारे लिए यह एक अच्छा टूर्नामेंट होगा।" उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में यह मेरा पहला मैच है। उम्मीद है कि यह अच्छा रहेगा। मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा।
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
PBKS vs KKR Live Score: केकेआर दो बार रही है आइपीएल चैंपियन
एक तरफ जहां आइपीएल में केकेआर दो बार विजेता बन चुकी है। वहीं, पंजाब टीम अभी तक ट्रॉफी उठाने में नाकाम रही है।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
पंजाब किंग्स टीम - शिखर धवन (कप्तान),शाहरुख खान,प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राजअंगद बावा,ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन,अथर्व तायडे,अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा,हरप्रीत बरा़ड़,राहुल चाहर,सैम करन,सिकंदर रजा,हरप्रीत भाटिया,विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह,मोहित राठे और मैक्यू शार्ट ।
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम- नीतीश राणा (कप्तान),वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुयश शर्मा, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लाकी फर्ग्यूसन,टिम साउदी,हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती,अनुकुल राय,रिंकू सिंह,कुलवंत खेज्रोलिया,शाकिब अल हसन,मनदीप सिंह और लिट्टन दास।
KKR vs PBKS Live Score: आइएस बिंद्र क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला
मोहाली के आइएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम में चार साल बाद आइपीएल मैच आयोजित हो रहा है। स्टेडियम में पहला मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच साढ़े तीन बजे होगा।
KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता और पंजाब के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
नमस्कार स्वागत है आपका आईपीएल के दूसरे मुकाबले (KKR vs PBKS) के लाइव ब्लॉग में। आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में नीतीश राणा की अगुवाई में केकेआर की नाईट्स को पंजाब के शेरों से चुनौती मिलने वाली है। पंजाब की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं।