PBKS vs LSG Playing 11: पिछली हार का बदला लेना चाहेगी लखनऊ, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
PBKS vs LSG IPL 2023 Predicted Playing 11 Match 38। पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस (PBKS vs LSG) के खिलाफ मोहाली मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सात में से चार मैचों में जीत हासिल की है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 28 Apr 2023 06:57 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। PBKS vs LSG Predicted Playing 11 IPL 2023 पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस (PBKS vs LSG) के खिलाफ मोहाली मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सात में से चार मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़त हुई है, जिसमें पंजाब किंग्स ने एक मुकाबला और लखनऊ सुपर जायंटस ने एक मैच जीता है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की वापसी हो सकती है। वह कंधे की चोट के चलते पिछले मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे।
बता दें कि पंजाब टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी थी। हालांकि, लखनऊ टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में।
IPL 2023: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
1. लखनऊ सुपर जायंट्स:सलामी बल्लेबाज- केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिसऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनीगेंदबाज- रवि बिश्नोई आवेश खान, अमित मिश्रा, मार्क वुडकेएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट / अमित मिश्रा।
PBKS vs LSG Pitch Report: बल्ले से निकलेगा तूफान या फिर गेंदबाज दिखाएंगे जादू, जानें मोहाली की पिच रिपोर्ट2. पंजाब किंग्स:सलामी बल्लेबाज- शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह
मिडिल ऑर्डल बल्लेबाज- मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खानऑलराउंडर- सैम करन,हरप्रीत बरार, नाथन एलिस / सिकंदर रजागेंदबाज-कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस / सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।