IPL 2023 Prize Money: पांचवीं बार IPL चैंपियन बनकर CSK हुई मालमाल, रनर-अप टीम पर भी हुई पैसों की बरसात
IPL Final 2023 Winning Team Prize Money इंतजार की घड़ियां खत्म हुई आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में शानदार जीत हासिल करआईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 31 May 2023 01:04 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Prize Money इंतजार की घड़ियां खत्म हुई आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में शानदार जीत हासिल कर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।
चैंपियन बनने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। टीम के खिलाड़ियों ने मैदान के चक्कर लगाकर खास अंदाज में जश्न मनाया और सभी फैंस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया।
आईपीएल 2023 की चमचमकाती ट्रॉफी जीतने के बाद काफी देर तक खिलाड़ियों पर अवॉर्ड की बरसात हुई, जिसमें विजेता टीम को 20 करोड़ की प्राइस मनी मिली।
इसके साथ ही सीजन में धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं किस खिलाड़ी को कौन- सा अवॉर्ड मिला और कितनी प्राइज मनी दी गई?
IPL 2023 Prize Money: विजेता टीम और हारने वाली टीम को जानें कितनी मिली प्राइज मनी?
आईपीएल 2023 की प्राइज मनी कुल 46.5 करोड़ रुपये है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जीतने के बाद 20 करोड़ रुपये मिले, वहीं उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस के खाते में 13 करोड़ रुपए आए। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वाली मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये और चौथे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायटंस को 6.5 करोड़ रुपये मिले।चैंपियन- चेन्नई सुपर किंग्स ( 20 करोड़ रुपये)रनर-अप- गुजरात टाइटंस ( 13 करोड़ रुपये)तीसरे नंबर की टीम- मुंबई इंडियंस (7 करोड़ रुपये)चौथे नंबर की टीम- लखनऊ सुपर जायटंस (6.5 करोड़ रुपये)मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- शुभमन गिलऑरेंज कैप विनर- शुभमन गिल ( 10 लाख रुपये )पर्पल कैप विनर- मोहम्मद शमी ( 10 लाख रुपये )कैच ऑफ दी सीजन- राशिद खान (10 लाख)
सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी- शुभमन गिल ( 10 लाख)गेम चेंजर अवॉर्ड- शुभमन गिल (10 लाख)सुपर स्ट्राइकर ऑफ दी सीजन- ग्लेन मैक्सवेल (10 लाख रुपये)सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी- फाफ डुप्लेसी ( लाख)इमर्जिंग प्लेयर- यशस्वी जायसवाल (10 लाख रुपये)फेयर प्ले अवॉर्ड - दिल्ली कैपिटल्स