IPL 2023 RR vs GT: Sanju Samson ने बतौर कप्तान हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ डाला राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड
Sanju Samson Breaks Rahul Dravid Record as Played Most Matches As Captain IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 05 May 2023 09:40 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sanju Samson Breaks Rahul Dravid Record as Played Most Matches As Captain IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे। मैच में संजू सैमसन ने बतौर कप्तान एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बतौर कप्तान Sanju Samson ने तोड़ा Rahul Dravid का ये रिकॉर्ड
दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स 17.5 ओवर में ढेर हो गई। टीम ने 118 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 14 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 8 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 30 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना 41वां मैच खेला।राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बतौर कप्तान 40 मैच खेले थे। ऐसे में संजू सैमसन ने ये रिकॉर्ड तोड़ डाला है। स्टीव स्मिथ ने 27 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है। बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए सबस ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
शेन वार्न (RR) -56 मैचसंजू सैमसन (RR) -41 मैचराहुल द्रविड़ (RR) -40 मैचस्टीव स्मिथ-(RR)- 27 मैचअजंक्यि रहाणे (RR) -24 मैचशेन वॉटसन (RR)- 21 मैच
A huge wicket for @gujarat_titans! 👏 👏
Josh Little strikes as captain @hardikpandya7 takes the catch 👌 👌#RR 3 down as captain Sanju Samson departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/tilu6n2vD3 #TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/bb2AXDkq76
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023