Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024 के शुरुआती 7 मैचों में ही बना नया ट्रेंड, टॉस नहीं बना बॉस; होम टीम को मिली जीत

आईपीएल के 17वें सीजन में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ये ट्रेंड है मेजबान टीम के मैच जीतने का। अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने वाली टीम को जीत मिली है। इस सीजन के पहले मैच की मेजबानी चेन्नई ने की और सीएसके को ही ओपनिंग मैच में जीत मिली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 27 Mar 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024 के शुरुआती 7 मैचों में होम टीम को मिली जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक 7 मैच खेले जा चुके है। 26 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें सीएसके को 63 रन से जीत मिली। आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इन 7 मैचों में जिस टीम ने मेजबानी की उसी को जीत मिली। इसके अलावा अभी तक कोई भी टीम ऑलआउट नहीं हुई और सिर्फ तीन बार 200 प्लस का स्कोर बना।

IPL 2024 के शुरुआती 7 मैचों में होम टीम को मिली जीत

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती 7 मैचों में ही छक्कों की संख्या 100 पार हो गई है। पिछली बार पहले 7 मैचों तक 121 छक्के लग चुके थे और वह सीजन सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाला सीजन बन गया था। आईपीएल 2024 के शुरुआती सभी 7 मैचों में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में सर्वाधिक 175 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में 106 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है, जो कि टूर्नामेंट में सबसे धीमा स्ट्राइक रेट से है।

IPL 2024: 7 मैचों में सिर्फ 3 बार बना 200 प्लस स्कोर

आईपीएल के 17वें सीजन में अभी तक 7 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें अभी तक सिर्फ 3 बार ही 200 प्लस का स्कोर बना। केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के अलावा सीएसके ने गुजरात के खिलाफ ये काम किया। हालांकि, सिर्फ एक पारी के अलावा हर पारी में 160 का आकंड़ा पार हुआ। अभी तक खेले गए 7 मैचों में कोई भी टीम ऑलआउट नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में एमएस धोनी ने अब तक एक भी गेंद का सामना क्‍यों नहीं किया? CSK के बैटिंग कोच ने बताई पूरी सच्‍चाई

IPL 2024: टॉस नहीं बन रहा बॉस

आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 7 मैचों में से 4 मैच पहले बैटिंग और 3 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते। टॉस अभी तक मैचों में अहम भूमिका निभाते हुए नजर नहीं आया। टॉस जीतने वाली टीम ने 3 मैच जीते और 4 मैच हारे।

कोहली के सिर सजी ऑरेंज कैप, मुस्तफिजुर के पास पर्पल कैप

चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पहले मैच में 6 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे है। वहीं, विराट कोहली के सिर ऑरेंज कैप सजी हुई है, जिन्होंने अभी तक खेले गए आईपीएल 2024 के दो मैचों में 98 रन बना लिए हैं। सैम करन दो पारियों में 86 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है।