IPL 2024: जानें कौन हैं 21 साल के Abhishek Porel? इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में 10 गेंद पर खेली तूफानी पारी
IPL 2024 पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। मार्श और वॉर्नर ने तेजी से रन बटारे। हालांकि दोनों का विकेट गिरने के बाद पंजाब ने शिकंजा कस लिया। 147 तक आते-आते टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए। हालांकि पोरेल की कमियों पारी ने दिल्ली को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल को दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने तबाही मचाई। अभिषेक ने 10 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 2 छक्के और 3 चौके सहित कुल 25 रन बटोरे। पोरेल की पारी की वजह से दिल्ली ने पंजाब को 175 रन का टारगेट दिया।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। मार्श और वॉर्नर ने तेजी से रन बटारे। हालांकि, दोनों का विकेट गिरने के बाद पंजाब ने शिकंजा कस लिया। 147 तक आते-आते टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए। हालांकि, पोरेल की कमियों पारी ने दिल्ली को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
इम्पैक्ट प्लेयर की निभाई भूमिका
दिल्ली ने अभिषेक पोरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा। पोरेल ने अपनी 10 गेंदों की पारी में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। पोरेल ने आखिरी ओवर में 25 बटोरे। पोरेल का यह छठवां आईपीएल मैच था। साल 2023 में दिल्ली की तरफ से पोरेल ने गुजरात के खिलाफ डेब्यू किया था।यह भी पढ़ें- 'मैं और जडेजा फाइनल से ही...' RCB पर जीत के बाद शिवम ने किया मजाक, रचिन रवींद्र से बातचीत का वीडियो वायरल