CSK vs GT: क्या Matheesha Pathirana ने MS Dhoni के छुए पैर? जानें वायरल वीडियो का सच
पथिराना सीएसके से साल 2023 से जुड़े हुए हैं। पिछले सीजन में पथिराना ने घातक गेंदबाजी की थी। सीएसके की तरफ से वह स्लॉग ओवर में अपनी घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। पथिराना धोनी की एक खोज हैं ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। धोनी के नेतृत्व में खेलकर पथिराना श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेलते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से एमएस धोनी (MS Dhoni) सीएसके (CSK) के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं। एमएस धोनी के नेतृत्व में, सीएसके आईपीएल के इतिहास में सफल टीमों में से एक है। धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता है।
वह सीएसके खिलाड़ियों के लिए भी एक सम्मानित व्यक्ति रहे हैं। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके के आईपीएल 2024 मैच के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका के मथीशा पथिराना ने गेंदबाजी शुरू करने से पहले एमएस धोनी के पैर छुए। इसके बाद धोनी ने उन्हें आशीर्वाद दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानें क्या है वायरल वीडियो का सच
वीडियो को करीब से देखेंगे तो पता लगेगा कि पथिराना नीचे झुक कर रन अप का मार्क उठा रहे हैं। वह मार्क धोनी के पैर के ठीक सामने था, जिससे फैंस को लगा कि वह धोनी के पैर छू रहे हैं। हालांकि, सरसरी नजर से देखने पर ऐसा लगता है कि धोनी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। वीडियो के अंत में देखें तो पथिराना रन अप मार्क मैदान पर फेंकते हुए दिखाई देते हैं।एमएस धोनी की खोज हैं पथिराना
पथिराना सीएसके से साल 2023 से जुड़े हुए हैं। पिछले सीजन में पथिराना ने घातक गेंदबाजी की थी। सीएसके की तरफ से वह स्लॉग ओवर में अपनी घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। पथिराना धोनी की एक खोज हैं, ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। सीएसके लिए आईपीएल खेलने के बाद उन्हें श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम में भी चुना गया। वह लसिथ मलिंगा की ही तरह गेंदबाजी एक्शन फॉलो करते हैं।
यह भी पढे़ं- SRH vs MI: 'आओ, चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही...' सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के बाद भी इस खिलाड़ी से नाराज हैं Yuvraj SinghPathirana took blessings from ms dhoni before he was bowling #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/dhjLCCxdz7
— karthik_prabha (@devaratha__) March 27, 2024
समीर रिजवी ने दिया था श्रेय
गौरतलब हो कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक और स्टार खिलाड़ी ने धोनी की तारीफ की। यूपी के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने अपनी तेजर्रार पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि जब वह गुजरात जाइंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी थी। मंगलवार की रात रिजवी ने 6 गेंद में 14 रन की पारी खेली, जिसमें राशिद खान के खिलाफ 2 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ें- SRH vs MI: 6,6,4,4,4,6,6,4...अपना डेब्यू मैच नहीं भूल पाएगा MI का यह तेज गेंदबाज, ट्रेविस और अभिषेक ने बिगाड़ दी लाइन लेंथ