Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024: CSK vs RCB के मैच में बने ये खास पांच रिकॉर्ड, बेंगलुरु के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक कारनामा

आरसीबी चेपॉक स्टेडियम में एकबार फिर फेल हुई। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी चेपॉक में केवल एक ही बार साल 2008 में जीत पाई है। सीएसके ने उसे 8 बार धूल चटाई है। सीएसके ऐसी दूसरी टीम बन गई हैं जिसने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा बार मैच जीते हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 23 Mar 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की जीत। फोटो- एएनआई

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट महाकुंभ यानी आईपीएल का आगाज हो गया। उद्घाटन मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 173 रन बनाए थे। सीएसके ने 18.4 ओवर में 176 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट चटकाए। अनुज रावत ने 48 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के लिए डेब्यूटेंट रचिन रवींद्र ने 37 रन का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन को दो विकेट मिले। वहीं, इस मैच में पांच खास रिकॉर्ड बने।

आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ शिवम दुबे

  • 46(32), मुंबई वानखेड़े, 2021
  • 95*(46), मुंबई डीवाईपी, 2022
  • 52(27), बेंगलुरु, 2023
  • 34*(28), चेन्नई, 2024

कुल: 133 गेंद में 227 रन, औसत: 113.50.50, स्ट्राइक रेट: 170.67, 4s/6s: 16/16

यह भी पढ़ें- Dhoni को कप्तान बनाने के लिए BCCI से सचिन तेंदुलकर ने की थी सिफारिश, बताई थी माही की क्या-क्या हैं खूबियां

आईपीएल सीजन के ओपनर्स मैच में आरसीबी का प्रदर्शन

  • 2008: केकेआर से 140 रन से हारे
  • 2017: एसआरएच से 35 रन से हारे
  • 2019: सीएसके से 7 विकेट से हार
  • 2021: एमआई से 2 विकेट से जीत
  • 2024: सीएसके से 6 विकेट से हार

चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड

  • सीएसके ने जीता: 8
  • आरसीबी जीता: 1 (2008)

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

  • 23 - एमआई बनाम केकेआर
  • 21 - सीएसके बनाम आरसीबी
  • 21 - केकेआर बनाम पीबीकेएस
  • 20 - एमआई बनाम सीएसके
  • 19 - सीएसके बनाम डीसी

बिना किसी हाफ सेंचुरी के साथ आईपीएल मैच में कुल स्कोर

  • 349 - सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2024
  • 343 - जीएल बनाम आरपीएस, राजकोट, 2017
  • 343 - केकेआर बनाम सीएसके, अबू धाबी, 2021
  • 342 - पीबीकेएस बनाम आरआर, मोहाली, 2014
  • 337 - एसआरएच बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2023

मुंबई ने नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड

आरसीबी चेपॉक स्टेडियम में एकबार फिर फेल हुई। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी चेपॉक में केवल एक ही बार साल 2008 में जीत पाई है। सीएसके ने उसे 8 बार धूल चटाई है। सीएसके ऐसी दूसरी टीम बन गई हैं जिसने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा बार मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: Glenn Maxwell ने तोड़ा पीयूष चावला का रिकॉर्ड, सुनील नारायण की कर ली बराबरी; टॉप पर हैं कार्तिक-रोहित