'मैं और जडेजा फाइनल से ही...' RCB पर जीत के बाद शिवम ने किया मजाक, रचिन रवींद्र से बातचीत का वीडियो वायरल
IPL 2024 मैच के बाद टीम के साथी रचिन रवींद्र से बात करते हुए दुबे ने कहा कि खेल खत्म करना एक अद्भुत एहसास था और यह कुछ ऐसा था जो उन्होंने एमएस धोनी से सीखा है। इस दौरान शिवम ने रचिन को बताया कि वह और जडेजा फाइनल से ही नाबाद हैं। साथ ही यह भी कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब इस तरह मैच खत्म करते हैं।
'मैंने माही भाई से सीखा'
शिवम ने कहा, यह बेहद रोमांचक रहा, मैं और जडेजा अभी भी 2023 फाइनल से नाबाद हैं। चेन्नई के लिए खेल खत्म करना मेरे लिए हमेशा खास रहता है। मैंने माही भाई से यही सीखा है और यही मैं हर खेल में करने की कोशिश कर रहा हूं। यह बहुत अच्छा लगता है जब आप इस तरह से खेल खत्म करते हैं।
फाइनल मैच में भी दोनों थे नाबाद
गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 फाइल में शिवम और जडेजा दोनों नाबाद लौटे थे। अहमदाबाद में दोनों ने नाबाद रहते हुए चेन्नई को पांचवीं बार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। वही फॉर्म शिवम और जडेजा ने साल 2024 में भी जारी रखा।Shining on #CSK Debut ✨
Home Support 💛
Finishing touch 💪
Summing up @ChennaiIPL's opening win of the season with Shivam Dube & Debutant Rachin Ravindra 👌👌 - By @RajalArora #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/r65i4T0zb9
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024