Move to Jagran APP

IPL 2024 Final: 'नंबर-7' बनेगा फाइनल जीतने का कनेक्‍शन, 2017 से ये फॉर्मूला है कामयाब, जानें KKR या SRH में से किसे मिलेगा फायदा

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होना है। केकेआर ने अभी तक दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम की हैं जिसने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में खिताब जीता जबकि हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 26 May 2024 05:35 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024 Final, KKR vs SRH: 'नंबर-7' बनेगा फाइनल जीतने का कनेक्‍शन, 2017 से ये फॉर्मूला है कामयाब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होना है। केकेआर की टीम चौथी बार, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी।

केकेआर ने अभी तक दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम की हैं, जिसने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में खिताब जीता, जबकि हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में दोनों ही टीम फाइनल में जीत हासिल करना चाहेंगी, लेकिन कौन बाजी मारेगा, इसको लेकर एक ट्रेंड की काफी चर्चा हो रही है। अगर पिछले 6 साल का ट्रेंड फॉलो हुआ, तो इस बार केकेआर की टीम आईपीएल 2024 का खिताब जीतेगी।

IPL 2024 Final में अगर चला ये ट्रेंड तो केकेआर का चैंपियन बनना तय

दरअसल, आईपीएल 2018 से एक ट्रेंड देखने को मिला है। यह ट्रेंड ये है कि जो भी टीम क्वालीफायर-1 मैच जीती है, वहीं फाइनल मैच भी जीती है और चैंपियन बन गई। पिछले 6 साल से ऐसा लगातार देखने को मिला है। ऐसे में अगर इस सीजन भी ये ट्रेंड चला तो कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 का खिताब जीतना तय होगा। केकेआर की टीम इस तरह आईपीएल में तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। क्वालीफायर-1 मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके ने क्वालीफायर-1 मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था। 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हराया था। 2021 में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफायर 1 में हराया था। वहीं, 2020 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। 2019 में मुंबई ने सीएसके को हराया था। 2018 में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी।

यह भी पढ़ें: PCB ने शाहीन अफरीदी को बताया झूठा, नहीं दिया था उप-कप्तान बनने का ऑफर; तेज गेंदबाज ने फैलाई झूठी अफवाह?

पिछले 2 साल से आईपीएल में ट्रेंड देखने को मिला, जिसमें क्वालीफायर1 में भिड़ने वाली टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया और उस टीम को ही जीत मिली। सीएसके ने पिछले साल क्वालीफायर-1 में गुजरात को हराया था और फिर फाइनल में हराया था। साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान की टीम को क्वालीफायर-1 और फाइनल में हराया था।