Move to Jagran APP

गजब का संयोग! IPL और WPL के चैंपियन एक जैसे अंदाज में जीते; इतनी समानताएं तो मानो कोई चमत्‍कार हो

वहीं चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। आईपीएल 2024 फाइनल मैच को देखकर फैंस को महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मैच की याद आ गई। आईपीएल 2024 फाइनल और डब्ल्यूपीएल 2024 फाइनल में काफी समानताएं रही। आइए जानते हैं इस बारे में।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 27 May 2024 05:40 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024 Final और WPL 2024 Final में इतनी समानताएं
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल का 17वां सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता। केकेआर की टीम ने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर खिताब अपने नाम किया। यह तीसरी बार रहा जब केकेआर की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती।

इससे पहले साल 2014 में केकेआर ने ये खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल का 17वां सीजन अभी तक के बाकी सीजन से जरा हटके रहा, क्योंकि इस सीजन रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन देखने को मिले। फिर चाहे बात सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की हो या फिर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने की।

वहीं, चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मैच को देखकर फैंस को महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मैच की याद आ गई। आईपीएल 2024 फाइनल और डब्ल्यूपीएल 2024 फाइनल में काफी समानताएं रही। आइए जानते हैं इस बारे में।

IPL 2024 Final और WPL 2024 Final में इतनी समानताएं

  • आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में एक टीम के कप्तान (कोलकाता नाइट राइडर्स) श्रेयस अय्यर (भारतीय) थे, जबकि दूसरी टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया (पैट कमिंस) के थे। ऐसा ही महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में देखने को मिला था, जहां ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मैग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही थी, वहीं भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना आरसीबी टीम की कप्तानी कर रही थी।
  • आईपीएल 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने (सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए) केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। ऐसा ही कुछ महिला प्रीमियर लीग 2024 में देखने को मिला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
  • महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में सिमट गई थी और ऐसा ही आईपीएल 2024 के फाइनल में देखने को मिला जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में ऑलआउट हो गई।
  • महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में आरसीबी ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर की टीम ने भी 8 विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: 'वो दबाव बनाते हैं, ऑरेंज कैप आपको IPL नहीं जिता सकती है', Virat Kohli के बारे में CSK के खिलाड़ी ने ये क्‍या कह दिया