Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024 Full Schedule: खत्म हुई इंतजार की घड़ियां, आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल हुआ जारी; चेन्नई में इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का फुल शेड्यूल जारी हो गया है। आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले की मेजबानी चेन्नई का एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम करेगा। फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा जबकि प्लेऑफ के मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड ने पहले सिर्फ 17 दिन के शेड्यूल का एलान किया था।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 25 Mar 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल।

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024 Full Schedule) के बचे हुए मैचों का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। 22 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का खिताबी मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। फाइनल मैच की मेजबानी चेन्नई का चेपॉक मैदान करेगा। वहीं, प्लेऑफ के मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड ने पहले सिर्फ 17 दिन के शेड्यूल का एलान किया था।

Here's the complete TATA #IPL2024 schedule! Mark your calendars 📅 and don't miss out on the non-stop cricket excitement 🔥

Tune-in to #IPLOnStar, LIVE, Only on Star Sports pic.twitter.com/9XopOFs6ir

— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2024

कब खेला जाएगा फाइनल मैच

आईपीएल 2024 के फुल शेड्यूल का एलान हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के फाइनल मैच की मेजबानी इस बार चेन्नई का एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम करेगा। खिताबी मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। वहीं, प्लेऑफ के मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को खेला जाना है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से गुवाहाटी में होगी।

यह भी पढ़ें- GT vs MI: Hardik Pandya का बीच मैदान पर हिटमैन से बर्ताव तो देखिए! Rohit Sharma के फैन हैं, तो यह वीडियो तोड़ेगा आपका भी दिल

कब से खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले?

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 21 मई से होगी। 21 मई को टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा। इसके बाद 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा और यह मैच भी अहमदाबाद में खेला जाना है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर 24 मई को खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम करेगा।

17 मैचों का शेड्यूल हुआ था जारी

बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं होने की वजह से आईपीएल 2024 के 17 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया था। हालांकि, 19 अप्रैल से शुरू हो रहे चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट इस बार भारत में ही खेला जाएगा। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की है।