IPL 2024: क्या अकेले पड़ गए हैं Hardik Pandya? MI की हार के बाद इस फोटो से दिखी पूरी सच्चाई; टीम के साथियों का ऐसा रवैया...
आईपीएल 2024 का 14वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन में मुंबई की तीसरी हार रही। मुंबई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह डगआउट में अकेले बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी करना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा। बतौर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उनकी टीम अब तक लगातार इस सीजन तीन मैच गंवा चुकी है। गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में 2022 में आईपीएल का खिताब जिताया था और पिछले सीजन गुजरात की टीम ने फाइनल तक का सफल तय किया था।
लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान उनका लक नहीं चल रहा। मुंबई की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। हार्दिक को लेकर फैंस उनसे खफा है, जिसका नजारा होम ग्राउंड वानखेड़े में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक अकेले डगआउट में बैठे नजर आ रहे हैं।
MI vs RR: हार्दिक के साथ MI के खिलाड़ियों ने नहीं बांटा राजस्थान से मिली हार का गम
दरअसल, वायरल तस्वीर में देखने को मिल रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी खफा हैं। मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो हार्दिक के साथ मुंबई टीम के प्लेयर्स ने गम नहीं बांटा। हार्दिक की तस्वीर जो वायरल हो रही है, उसमें देखा गया कि हार्दिक अकेले डगआउट में बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: RCB ने मारी है अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी, राजस्थान रॉयल्स की खुल गई है किस्मत; इस गेंदबाज का साथ छोड़कर सही नहीं किया फाफ डू प्लेसी!
इससे पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों की हूटिंग का शिकार होना पड़ा था। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी स्टेडियम में नजर आए, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या डगआउट में अकेले बैठे रहेय़ इसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि मुंबई के खेमे में कुछ ठीक नहीं हैं।