Move to Jagran APP

PBKS vs RR: शिखर धवन पंजाब से तो जोस बटलर राजस्थान की प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर, सैम करन-संजू सैमसन ने बताया कारण

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। राजस्थान के लिए स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और अनुभवी गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अलग-अलग चोटों के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोट के चलते राजस्थान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेल रहे हैं। लिविंगस्टन की वापसी हुई है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 13 Apr 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
शिखर धवन और जोस बटलर प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शिखर धवन शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के महत्वपूर्ण मैच से बाहर हो गए। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के लिए सैम करन टॉस के लिए मैदान पर आए। वहीं, राजस्थान में जोस बटलर और अश्विन प्लेइंग इलेवन हिस्सा नहीं हैं।

आईपीएल 2024 के 27वें मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। संजू ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। राजस्थान के लिए स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और अनुभवी गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अलग-अलग चोटों के कारण मैच नहीं खेल रहे है।

संजू सैमसन ने किया खुलासा

उनकी जगह रोवमैन पॉवेल और तनुश कोटियन को टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन ने कहा कि लगभग 5-6 खिलाड़ी चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं। हमारे लेजेंड्स बटलर और अश्विन बाहर हैं और उनकी जगह रोवमैन पॉवेल तथा तनुष कोटियान आएंगे।

शिखर धवन को लगी चोट

वहीं, पंजाब किंग्स को महत्वपूर्ण से पहले एक बड़ा झटका लगा। कप्तान शिखर धवन चोट के चलते राजस्थान के खिलाफ मैच खेलने से चूक गए। शिखर धवन की जगह टीम में अथर्व तायडे को मौका दिया गया है। लिविंगस्टन की भी वापसी हुई है।

लिविंगस्टन की हुई वापसी

सैम करन ने कहा, शिखर को चोट लगी है इसी कारण मैं कप्तानी कर रहा हूं। हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, लेकिन अब हमें बड़ा स्कोर बनाना होगा। शशांक और आशुतोष के साथ मध्यक्रम काफी शानदार है। शिखर की जगह अथर्व तायड़े आए हैं, लिविंगस्टन की भी वापसी हुई है।

यह भी पढे़ं- Virat Kohli ने डाइट को बोला टाटा बाय-बाय? सिराज के सवाल पर क्यों दिया यह जवाब; वीडियो देख फैंस भी हैरान

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, जॉनी बेयरस्टो , प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर , ध्रुव जुरेल, तनुष कोटियन, ट्रेंट बोल्ट , केशव महाराज , अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: LSG के खिलाफ KKR की टीम पहुंची मां काली की शरण में, मेंटर गौतम गंभीर के साथ इन खिलाड़ियों ने की पूजा