Move to Jagran APP

KKR vs SRH Pitch Report: ईडन गार्डन्स में होगी चौके-छक्कों की बरसात या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानिए कैसी खेलेगी पिच

KKR vs SRH Pitch Report आईपीएल 2024 का तीसरा मैच केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाए। केकेआर पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही थी जबकि SRH आखिरी स्थान पर रही थी। इस सीजन केकेआर में गौतम गंभीर की मेंटर के रूप में वापसी हुई है। वहीं सनराइर्ज हैदराबाद ने पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया है। दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 22 Mar 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
KKR vs SRH Pitch Report कोलकाता ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में हैदराबाद इस बार दमदार दिख रही है। वहीं, मिचेल स्टार्क के आने से कोलकाता के बॉलिंग अटैक में चार चांद लग गए हैं।

KKR पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही थी, जबकि SRH आखिरी स्थान पर रही थी। इन दोनों टीमों ने अपनी टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रमशः नाइट राइडर्स और सनराइजर्स में शामिल हुए हैं।

KKR vs SRH पिच रिपोर्ट 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल के पहले चरण के दौरान एक मैच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेएगी। केकेआर घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करना पसंद करेगी। कोलकाता की पिच पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला है।

ईडन गार्डन्स की पिच पर 200 प्लस का स्कोर भी बना और चेज भी किया गया है। हालांकि, गौतम गंभीर के केकेआर में जुड़ने से पिच को स्पिन के अनुसार बनाए जाने की उम्मीद है जैसा कि गंभीर की कप्तानी के दौरान बनाई गई थी। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। तेज आउट फील्ड का बल्लेबाज फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गले में भगवा गमछा, राम भक्ति में लीन; IPL 2024 से पहले सनातन रंग में रंगे दिखे David Warner

कोलकाता के मौसम का हाल

कोलकाता में मैच के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। शाम को तापमान 8 प्रतिशत से अधिक आर्द्रता के साथ 27 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश का कोई खतरा नहीं है, जिसका मतलब है कि हमें पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढे़ं- IPL 2024: GT ने रॉबिन मिंज और RR ने एडम जंपा का ढूंढ लिया रिप्लेसमेंट, इन दो खिलाड़ियों पर लगाया दांव