Move to Jagran APP

LSG vs GT Playing 11: मैच जीतने के लिए नई चाल चलेंगे शुभमन गिल-केएल राहुल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया है तब से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। दो मैच में कुल 6 विकेट ले चुके हैं। क्विंटन पूरन और केएल राहुल के बल्ले से रन निकल रहे हैं। वहीं शुभमन गिल साई सुदर्शन और डेविड मिलर भी फॉर्म में हैं। मोहित शर्मा अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए दिखे हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 06 Apr 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ के सामने होगे गुजरात के लड़ाके।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। शाम को 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। चार में दो मैच हार कर गुजरात जीत की लय हासिल करने को देखेगी। वहीं, तीन में दो मैच जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया है तब से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। दो मैच में कुल 6 विकेट ले चुके हैं। मयंक ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी। बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक अपने फॉर्म में हैं। निकोलस पूरन के भी बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। कप्तान केएल राहुल टीम को तेज शुरूआत दिलाने में सफल रहे हैं।

फॉर्म में वापस आ गए हैं शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान शुभमन गिल ने अपनी लय पकड़ ली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 गेंद पर नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। गिल के अलावा डेविड मिलर और साई सुदर्शन गजब की फॉर्म में हैं। दोनों ही बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ टीम के लिए रन बनाते दिखे हैं। पंजाब के खिलाफ केन विलियमसन ने वापसी और महत्वपूर्ण पारी खेली।

यह भी पढे़ं- पहले पाकिस्तान से हुआ बेदखल, अब UAE ने लगाया पांच साल का बैन; खतरे में पड़ा इस स्टार खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

LSG vs GT की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्सः- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मयंक यादव, यश ठाकुर

गुजरात टाइटंसः- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव

यह भी पढ़ें- GT vs PBKS: वाह गिल वाह... दो शॉट और जड़ते तो बना देते सीजन का पहला शतक, पंजाब के खिलाफ शुभमन ने बल्ले से मचाई तबाही