IPL 2024: Mayank Yadav पर सबसे ज्यादा असर कर गई इस भारतीय तेज गेंदबाज की सलाह, अब रफ्तार से बल्लेबाजों में पैदा किया है खौफ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज गेंद (156.7 किमी प्रति घंटे) फेंकने के बाद मयंक यादव ने जियो सिनेमा से बातचीत की। बातचीत के दौरान 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के अनुभवी गेंदबाद ईशांत से मिले सुझावों के बारे में बात की। साथ ही नवदीप सैनी से मिले अनुभवों को साझा किया।
ईशांत और नवदीप से मिली खास सलाह
मयंक ने कहा, मैंने दिल्ली में जितने भी गेंदबाजों से बात की, ईशांत भाई और सैनी भाई, उन सभी ने मुझसे कहा कि अगर मैं कुछ नया करना चाहता हूं, तो मुझे अपनी गति के आसपास खेलना चाहिए। अगर मैं कोई नया कौशल जोड़ना चाहता हूं, तो यह मेरी गति के आसपास होना चाहिए और मुझे ऐसा कोई कौशल जोड़ने की जरूरत नहीं है जो मेरी गति से समझौता कर सके।
'रफ्तार पर करता हूं काम'
मयंक ने आगे कहा, मेरा सारा ध्यान अपनी स्पीड और कितनी ज्यादा विकेट लेकर टीम के लिए योगदान दे सकूं, इस पर होता है। हालांकि, मेरे दिमाग में यह भी रहता है कि जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं तो मुझे अपनी स्पीड के साथ गेंदबाजी करने की जरूरत है। मैच के बाद, मैं हमेशा लोगों से पूछता हूं कि सबसे तेज गेंद कौन सी थी, लेकिन मैच के दौरान, मैं केवल अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करता हूं।