Move to Jagran APP

IPL 2024: अब चमकेगी Hardik Pandya की किस्मत! भोले के दरबार में टेका मत्था, लगा दी यह अर्जी

मुश्किल दौर से गुजर रहे कप्तान हार्दिक पांड्या शुक्रवार को गुजरात को सोमनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्हें भगवान शिव की पूजा की। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और टीम की जीत की दुआ मांगी। मंदिर में पूजा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि हार्दिक के लिए अभी तक आईपीएल 2024 अच्छा नहीं गया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 05 Apr 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान पांड्या।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक पिछले दो हफ्ते से हार्दिक पांड्या फैंस के निशाने पर हैं। मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद से एमआई के फैंस हार्दिक पांड्या को खूब ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में आईपीएल में खराब शुरुआत के बाद से उन्हें और ट्रोल किया जा रहा है। खराब दौर से गुजर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भगवान महादेव की शरण में पहुंच गए।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत हुई है। तीन मैच में मुंबई इंडियंस को करारी हार झेलनी पड़ी है। पांड्या को अहमदाबाद, हैदराबाद और घरेलु मैदान वानखेड़े में हूटिंग का शिकार होना पड़ा था। हार्दिक बल्ले और गेंदबाजी में फ्लॉफ चल रहे हैं। वहीं, कप्तानी में उनके निर्णय की खूब आलोचना हुई थी।

सोमनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना

मुश्किल दौर से गुजर रहे कप्तान हार्दिक पांड्या शुक्रवार को गुजरात को सोमनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्हें भगवान शिव की पूजा की। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और टीम की जीत की दुआ मांगी। मंदिर में पूजा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढे़ं- VIDEO: 'अक्खा पब्लिक को मालूम कौन आने...' Suryakumar Yadav फिट घोषित, ईशान किशन ने की कुछ इस अंदाज में घोषणा

IPL 2024 में अभी तक हार्दिक का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल को 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या ने तीन मैच खेले हैं। उनके बल्ले से अभी तक कुल 69 रन निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन का रहा है। हार्दिक ने 23.00 की औसत और 153.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं, गेंदबाजी करते हुए अभी तक मात्र 1 विकेट हासिल करने में सफल हुए हैं।

यह भी पढे़ं- IPL के बीच गाना गाते दिखे माही, MS Dhoni की आवाज के दीवाने हुए फैंस; Suresh Raina ने शेयर कर दिया VIDEO