Move to Jagran APP

जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में आई बाउंड्रीज की आंधी, इस मैच में लगे IPL इतिहास के सबसे ज्यादा चौके-छक्के

IPL 2024 कुछ दिनों पहले एसआरएच और आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन बनाए। पहली पारी में एसआरएच ने 287 रन बनाए। वहीं आरसीबी ने 262 रन बनाए। इस मैच एसआरएच के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। हेनरी क्लासेन ने 67 रन बनाए।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 09:29 AM (IST)
Hero Image
एसआरएच और आरसीबी के मुकाबले में आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगे।(फोटो सोर्स: जागरण)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024। इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाज जमकर गेंदबाजों की क्लास लगा रहे हैं। अब तक खेले गए कई मुकाबलों में दो इनिंग में 200 से अधिक रन बन चुके हैं। कुछ दिनों पहले एसआरएच और आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन बनाए।

पहली पारी में एसआरएच ने 287 रन बनाए। वहीं, आरसीबी ने 262 रन बनाए। इस मैच एसआरएच के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। हेनरी क्लासेन ने 67 रन बनाए।

इस मैच में लगे सबसे ज्यादा बाउंड्रीज

वहीं, आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने 85 और फाफ डुप्लेसी ने 62 रन की पारी खेली। इस मैच में कई रिकॉर्ड धराशायी हो गए। इस मुकाबले में 81 बाउंड्रीज लगे, जो आईपीएल के इतिहास में किसी एक मैच में लगी सबसे ज्यादा बाउंड्री है। मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर 43 चौके और 38 छक्के लगे।

इससे पहले साल 2010 में सीएसके (CSK) और आरआर (RR) के बीच हुए मैच में चेपॉक के मैदान में कुल 69 बाउंड्री लगी थीं। साल 2024 में एसआरएच (SRH) और एमआई (MI) के बीच हुए मुकाबले में 69 बाउंड्री के रिकॉर्ड की बराबरी हुई थी।

दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच में लगे 71 बाउंड्रीज

वहीं, शनिवार को खेले गए दिल्ली और हैदराबाद के मुकाबले में भी खूब बाउंड्रीज लगे। इस मैच में 71 बाउंड्रीज लगे, जिसमें 40 चौके और 31 छक्के शामिल थे। हालांकि, इस मैच को हैदराबाद ने 67 रन से जीत लिया।

एसआरएच ने जड़े 22 छक्के

एसआरएच ने इस मैच में 22 सिक्स जड़े। वहीं, टी 20 क्रिकेट का ये दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। वहीं, एसआरएच ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB Dream 11 Prediction: Virat Kohli नहीं बतौर कप्तान यह खिलाड़ी देगा भर-भरकर प्वाइंट्स! इन ग्यारह प्लेयर्स पर दांव खेलना होगा सही