IPL 2024 Orange Cap: Virat Kohli के सिर सजी ऑरेंज कैप, जानिए टूर्नामेंट में किस सीजन किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल (IPL) में हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप (Orange Cap IPL) से सम्मानित किया जाता है। यह परंपरा साल 2008 यानी आईपीएल के पहले सीजन से चली आ रही है। आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर ऑरेंज कैप सजी। ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2008 से अब तक के ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन में आरसीबी टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से छाए रहे। कोहली ने अपने बल्ले के दम पर सभी गेंदबाजों को धोया। विराट कोहली ने इस सीजन में 15 मैच खेले और 61 की औसत से उन्होंने 741 रन बनाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक और एक शतक भी निकला। इसी के साथ विराट कोहली ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली, लेकिन उनकी टीम को एलिमिनेटर मैच में हार झेलनी पड़ी।
Virat Kohli के सिर सजी IPL 2024 Orange Cap
दरअसल, आईपीएल में हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है। यह परंपरा साल 2008 यानी आईपीएल के पहले सीजन से चली आ रही है। आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर ऑरेंज कैप सजी। ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस।
आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप विनर- Virat Kohli (IPL 2024 Orange Cap Winner)
1. विराट कोहली- 15 मैच- 741 रन (ऑरेंज कैप विनर)2. रुतुराज गायकवाड़- 14 मैच- 583 रन3. रियान परान- 16 मैच- 573 रन
4. ट्रेविस हेड- 15 मैच- 567 रन5. संजू सैमसन- 16 मैच- 531 रनयह भी पढ़ें: KKR vs SRH: मिचेल स्टार्क की 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' ने उड़ाए अभिषेक शर्मा के होश, करीब 6 इंच घूमी गेंद और ले उड़ी स्टंप- Video