पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की नीलामी को लेकर चल रही खबरों पर दी सफाई
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की तरफ से रोहित शर्मा को नीलामी में खरीदने पर सफाई आई है। प्रीति जिंटा के बारे में खबर आई थी जिसमें उन्होंने प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा था कि रोहित शर्मा को खरीदने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दूंगी। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की तरफ से सफाई है कि उन्होंने प्रसारणकर्ता से इस संबंध में कुछ नहीं कहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की तरफ से सफाई आई है कि उन्होंने रोहित शर्मा को नीलामी में खरीदने से संबंधित कोई बात प्रसारणकर्ता चैनल से नहीं की है। बता दें कि प्रीति जिंटा के बारे में एक खबर आई थी कि उन्होंने नीलामी में रोहित शर्मा को खरीदने संबंधी बयान दिया है। हालांकि, इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरफ से सफाई आई है कि उन्होंने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया।
क्या था मामला
बता दें कि प्रीति जिंटा के नाम से खबर आई थी कि उन्होंने रोहित शर्मा को नीलामी में खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। उक्त खबर के अनुसार, प्रीति जिंटा ने कहा था कि रोहित शर्मा को खरीदने के लिए वो अपनी जान दांव पर लगाने को तैयार हैं। इस समय रोहित शर्मा की स्थिति मुंबई इंडियंस में डगमगाई हुई लग रही है। रोहित शर्मा को सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया और हार्दिक पांड्या को उनकी जगह कमान सौंपी गई।
इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा अगले सीजन में अन्य किसी फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं। कई फ्रेंचाइजी की तरफ से ऐसी जानकारी मिली कि रोहित शर्मा को नीलामी में अपने साथ जोड़ेंगे और इसी बीच प्रीति जिंटा की खबर भी आई।
पूरी तरह अफवाह
जागरण न्यू मीडिया ने भी प्रीति जिंटा की खबर प्रकाशित की थी कि रोहित शर्मा को खरीदने के लिए वो अपनी जान दांव पर लगा देंगी। मगर बॉलीवुड एक्ट्रेस की मीडिया को-ऑर्डिनेटर से सफाई मिलने के बाद यह तय हो गया कि वो खबर पूरी तरह अफवाह थी। जागरण न्यू मीडिया अपने पाठकों को गलत जानकारी नहीं देना चाहता है और इसी उद्देश्य से उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस की टीम से आए बयान को बदलकर प्रकाशित किया है।
सच्चाई यह है कि प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा को नीलामी में खरीदने के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए प्रीति जिंटा के रोहित शर्मा को लेकर फैली खबर अफवाह है।
डिस्क्लेमर : जागरण न्यू मीडिया अपने पाठकों को गलत जानकारी नहीं देना चाहता है। इसके मद्देनजर प्रीति जिंटा की मीडिया टीम से जानकारी मिलने के बाद संस्थान ने अपनी खबर को बदल दिया है।