IPL 2024: PBKS के इतने मैचों से और बाहर रहेंगे Shikhar Dhawan, कोच ने की पुष्टि; बताया कब होगी कप्तान की वापसी
PBKS के कोच संजय बांगड़ ने शिखर धवन की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। राजस्थान के खिलाफ मिली 3 विकेट की हार के बाद संजय बांगड़ ने कहा कि धवन कम से कम 7-10 दिनों के लिए टीम से बाहर रहेंगे। शिखर धवन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के साथ होने वाले मुकाबले से बाहर रहेंगे। कोलकाता के खिलाफ संभवतः वापसी कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोट की वह से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। इसको लेकर कोच संजय बांगड़ ने अपडेट दिया है। धवन आईपीएल 2024 में पीबीकेएस के लिए अब तक के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
PBKS के कोच संजय बांगड़ ने शिखर धवन की चोट पर अपडेट दिया है और कहा है कि पंजाब के कप्तान कम से कम 7-10 दिनों के लिए बाहर रहेंगे। आईपीएल 2024 में अपनी चौथी हार के बाद, बांगड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धवन इस समय कंधे की चोट से जूझ रहे हैं।
शिखर के न होने से मिली हार
वह कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे। पीबीकेएस कोच ने यह भी कहा कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज की अनुपस्थिति ने शनिवार को आरआर से उनकी हार में अहम भूमिका निभाई।यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे युजवेंद्र चहल? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कही यह बात
बांगड़ ने कहा, दुर्भाग्य से कंधे की चोट की वजह से शिखर धवन आरआर के खिलाफ मैच से बाहर हो गए। वह अभी कम से कम 7-10 दिनों के लिए बाहर रहने की संभावना है। मैं ऐसा कहूंगा, शिखर जैसा कोई व्यक्ति जिसके पास अनुभव है, ऐसे विकेटों पर खेलना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।