PBKS vs SRH: दिल तोड़ने वाली हार के बाद मायूस दिखे Shashank Singh, अकेले में खुद से बात करने का VIDEO हुआ वायरल
मैच के बाद शशांक सिंह बेहद निराश दिखे और सोच रहे थे कि अपनी टीम को गेम जिताने के लिए वह क्या अलग कर सकते थे। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने शॉट चयन के बारे में सोचते दिखे। इस दौरान उनके आसपास कोई नहीं था। वह अकेले में मायूस नजर आए। उन्होंने आशुतोष के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने मंगलवार को एक फिर अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। शशांक सिंह ने मंगलवार को SRH के खिलाफ लगभग असंभव जीत हासिल कर ही ली थी।
हालांकि, आशुतोष शर्मा के साथ शानदार साझेदारी के बावजूद PBKS केवल 2 रन के मामूली अंतर से मैच हार गया। मैच के बाद शशांक नतीजे और खुद से निराश दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच के बाद निराश दिखे शशांक
मैच के बाद शशांक सिंह बेहद निराश दिखे और सोच रहे थे कि अपनी टीम को गेम जिताने के लिए वह क्या अलग कर सकते थे। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने शॉट चयन के बारे में सोचते दिखे। इस दौरान उनके आसपास कोई नहीं था।Chin up, Shashank! You've won our hearts all over again. ❤️#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvSRH pic.twitter.com/qxdYDho7Lv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 10, 2024
शशांक ने मैच के दौरान लगाए गए शॉट्स को चेक किया। इसके बाद हताश होते हुए कुछ सोचते हुए बुदबुदाते हुए दिखे। हालांकि, पंजाब किंग्स ने शशांक की तारीफ की। पंजाब ने लिखा, 'आप चमकते रहे, आपने एकबार फिर हमारा दिल जीत लिया।'
आशुतोष के साथ की ताबतोड़ बैटिंग
बता दें कि शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई थी। इसमें उनका साथ आशुतोष शर्मा ने दिया था। एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गदर मचाया।यह भी पढ़ें- 'वो बड़े गंदे हैं...' Rohit Sharma ने इन दो खिलाड़ियों की खोल दी पोल, कहा- कभी नहीं बनना रूम पार्टनरदोनों ने मिलकर सनराइजर्स के जबड़े से जीत छीनने की पूरी कोशिश हालांकि ऐसा हो न सका। मैच में शशांक ने नाबाद रहते हुए 46 रन की पारी खेली। वहीं, आशुतोष ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 27 गेंद पर नाबाद 66 रन की साझेदारी हुई।