Move to Jagran APP

IPL 2024 Playoffs Schedule: चार टीमों के बीच मैच कब और कहां खेले जाएंगे, जानें पूरा कार्यक्रम

IPL 2024 का लीग चरण समाप्‍त हो चुका है जिसके बाद प्‍लेऑफ के लिए चार टीमें मिल चुकी हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्‍लेऑफ में जगह बनाई। लीग चरण का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद तय हो गया है कि कौनसी टीम किस जगह किस टीम से दो-दो हाथ करेगी। यहां जानें सभी डिटेल्‍स।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 20 May 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीतकर प्‍लेऑफ में जगह बनाई (Pic Credit - X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2024 का लीग चरण समाप्‍त हो गया है। लीग चरण का आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया। आईपीएल 2024 प्‍लेऑफ के लिए चार टीमें- कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तय हो गई हैं।

बारिश के कारण राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पहले क्‍वालीफायर में खेलने से चूक गई। आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल पर गौर करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स शीर्ष स्‍थान पर रही। पंजाब को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्‍थान पर रही। राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमश: तीसरे व चौथे स्‍थान पर रही। अब इन चार टीमों के बीच आईपीएएल 2024 के प्‍लेऑफ मैच खेले जानें हैं। इसकी पूरी डिटेल्‍स आपको बताएंगे।

पहला क्‍वालीफायर

आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष दो स्‍थानों पर काबिज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को पहला क्‍वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम दूसरे क्‍वालीफायर में हिस्‍सा लेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Points Table: KKR और SRH के बीच होगा क्वालीफायर-1, RR की होगी RCB से भिड़ंत; जानिए सभी टीमों की क्या रही पोजिशन

एलिमिनेटर मैच

आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्‍थान पर काबिज टीमें राजस्‍थान रॉयल्‍स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम दूसरे क्‍वालीफायर में प्रवेश करेगी, जहां उसका सामना पहले क्‍वालीफायर में हारने वाली टीम से होगा। वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

दूसरा क्‍वालीफायर

एलिमिनेटर मैच की विजेता और पहले क्‍वालीफायर की हारी हुई टीम के बीच दूसरा क्‍वालीफायर मैच खेला जाएगा। दोनों में से जो भी मैच जीतेगी, वो फाइनल में प्रवेश करेगी। यह मुकाबला शुक्रवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

आईपीएल फाइनल

पहले क्‍वालीफायर और दूसरे क्‍वालीफायर की विजेता टीमों की भिड़ंत फाइनल में होगी। यह मुकाबला रविवार को चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 प्‍लेऑफ कार्यक्रम
मैच टीमें स्‍थान तारीख समय
पहला क्‍वालीफायर केकेआर बनाम एसआरएच अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम) 21 मई 2024 शाम 7:30
एलिमिनेटर आरआर बनाम आरसीबी अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम) 22 मई 2024 शाम 7:30
दूसरा क्‍वालीफायर तय होना बाकी चेन्‍नई (एमए चिदंबरम स्‍टेडियम) 24 मई 2024 शाम 7:30
आईपीएल 2024 फाइनल तय होना बाकी चेन्‍नई (एमए चिदंबरम स्‍टेडियम) 26 मई 2024 शाम 7:30
यह भी पढ़ें: IPL के प्‍लेऑफ में दो बार भिड़ चुके हैं Rajasthan Royals और RCB, आंकड़ों से समझें किसका पलड़ा भारी