Move to Jagran APP

IPL 2024 Purple Cap: Harshal Patel के सिर सजी पर्पल कैप, जानिए अब तक हर सीजन किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल के 17वें सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों ही अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों ने जीते। ऑरेंज कैप आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली ने जीती जबकि पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल के सिर पर्पल कैप सजी। हर्षल पटेल ने 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। बता दें कि पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को मिलती है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 26 May 2024 10:23 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024 Purple Cap: Harshal Patel के सिर सजी 17वें सीजन की पर्पल कैप
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के हर सीजन में हर साल की तरह बल्लेबाजों की तरफ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। क्रिकेट के सबसे पसंदीदा फॉर्मेट में इस बार भी कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते नजर आए।

जहां बल्लेबाजों में आरसीबी की टीम के बैटर विराट कोहली ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया, तो वहीं, गेंद से पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने कमाल किया। विराट कोहली ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की, जबकि हर्षल के सिर पर्पल कैप सजी। बता दें कि पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को मिलती है।

Harshal Patel के सिर सजी IPL 2024 की पर्पल कैप

आईपीएल के 17वें सीजन में कई गेंदबाज रहे जो पर्पल कैप के दावेदार रहे। पिछली बार गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने 28 विकेट लेकर ये पर्पल कैप अपने नाम की थी। इस बार हर्षल पटेल ने 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की । पंजाब किंग्स भले ही विजेता नहीं बन गई लेकिन हर्षल पटेल ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Orange Cap: Virat Kohli के सिर सजी ऑरेंज कैप, जानिए टूर्नामेंट में किस सीजन किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

IPL Purple Cap Winners List (2008-2024) 

  • 2024- हर्षल पटेल - पंजाब किंग्स - 24 विकेट
  • 2023 मोहम्मद शमी- गुजरात टाइटंस 28 विकेट
  • 2022 युजवेंद्र चहल-राजस्थान रॉयल्स 27 विकेट
  • 2021 हर्षल पटेल-आरसीबी 32 विकेट
  • 2020 कगिसो रबाडा-दिल्ली कैपिटल्स 30 विकेट
  • 2019 इमरान ताहिर- सीएसके 26 विकेट
  • 2018 एंड्रयू टाय किंग्स इलेव पंजाब 24 विकेट
  • 2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 26 विकेट
  • 2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 23 विकेट
  • 2015 ड्वेन ब्रावो सीएसके 26 विकेट 
  • 2014 मोहित शर्मा सीएसके 23 विकेट
  • 2013 ड्वेन ब्रावो सीएसके 32 विकेट
  • 2012 मोर्ने मोर्केल दिल्ली डेयरडेविल्स 25 विकेट
  • 2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 28 विकेट
  • 2010 प्रज्ञान ओधा डेक्कन चार्जर्स 21 विकेट
  • 2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स 23 विकेट
  • 2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉय्स 22 विकेट