IPL 2024, Qualifier-1: अहमदाबाद में गदर मचना तय! इन खिलाड़ियों के बीच होगी असली लड़ाई, कुर्सी की पेटी बांध के बैठना
इस बात में कोई शक नहीं है कि ये दोनों टीमें इस सीजन की टॉप-2 टीमें रही हैं। 200 का आंकड़ा इन दोनों टीमों ने आसानी से पार किया। गेंदबाजी भी दोनों टीमों की शानदार है। यूं तो दोनों ही फ्रेंचाइजियों की पूरी टीम दमदार है लेकिन हम आपको इस मैच की टॉप-5 जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके बीच पहले क्वालिफायर में कड़ी जंग देखने को मिल सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2024 के प्लेऑफ की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। इस दिन पहला क्वालिफायर मैच लीग चरण का अंत पहले स्थान पर रहते हुए करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच इस सीजन की दो दिग्गज टीमों के बीच है। दोनों टीमें इस सीजन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती आ रही हैं। इसलिए इस मैच पर सभी का ध्यान होगा और सभी देखना चाहेंगे कि किसके बल्ले से ज्यादा रन निकलते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि ये दोनों टीमें इस सीजन की टॉप-2 टीमें रही हैं। 200 का आंकड़ा इन दोनों टीमों ने आसानी से पार किया। गेंदबाजी भी दोनों टीमों की शानदार है। यूं तो दोनों ही फ्रेंचाइजियों की पूरी टीम दमदार है लेकिन हम आपको इस मैच की टॉप-5 जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके बीच पहले क्वालिफायर में कड़ी जंग देखने को मिल सकती है।ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के आरोपों पर स्टार स्पोर्ट्स का पलटवार, 'हिटमैन' की बातों का दिया सटीक जवाब, जानें क्या कहा
सुनील नरेन-कमिंस
गौतम गंभीर ने कोलकाता का मेंटॉर बनने के बाद सुनील नरेन को ओपनर बनाया और इस खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाया। पावरप्ले में नरेन से बचना कड़ी चुनौती रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के पास काफी अनुभव है और ऐसे में ये देखना होगा कि कमिंस का अनुभव नरेन को रोकने में कामयाब होता है या नरेन हावी रहते हैं। जिस तरह की बल्लेबाजी नरेन इस सीजन कर रहे हैं, उन्हें रोकना आसान नहीं है।
ट्रेविस हेड- स्टार्क
इस सीजन हैदराबाद की बल्लेबाजी की सबसे अहम कड़ी ट्रेविस हेड रहे हैं। इस बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज दिखा गेंदबाजों का सिर दर्द कर दिया। लेकिन कोलकाता के पास इस खिलाड़ी को रोकने के लिए हथियार है। हेड ऑस्ट्रेलिया से हैं और कोलकाता के पास ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं। ये जंग इसलिए और रोचक है क्योंकि दोनों लैफ्ट हैंडर हैं। स्टार्क ने हेड से बड़े-बड़े तूफानी बल्लेबाजों का सामना किया और उन्हें आउट किया है और इसलिए कोलकाता उनसे क्वालिफायर में हेड को रोकने की उम्मीद लगाए बैठी है।अभिषेक-हर्षित राणा
हेड का अच्छा साथ दिया है उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा ने। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी दमदार बल्लेबाजी की है और तूफानी अंदाज में रन बनाए हैं। हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी की जंग कोलकाता के एक और युवा खिलाड़ी हर्षित राणा से होगी। राणा ने इस सीजन बेहतरीन गेंदबाजी की है। वह 11 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। वहीं अभिषेक ने 13 मैचों में 467 रन बनाए हैं।