Most Sixes in T20 Cricket: क्रिस गेल से लेकर रोहित शर्मा तक, इन बैटर्स ने टी20 क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को लंबे-लंबे छक्के जड़ते हुए देखा जाता है। जब भी बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाता है तो फैंस का दिल भी काफी खुश हो जाता है। आईपीएल 2024 में कई बैटर्स को लंबे-लंबे छक्के जड़ते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने का आंकड़ा पूरा कर लिया हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों को लंबे-लंबे छक्के जड़ते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं। बिना चौके-छक्कों के क्रिकेट के खेल में कोई मजा नहीं। इस वक्त आईपीएल 2024 का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
हाल ही में मुंबई इंडियंस के बैटर रोहित शर्मा ने वानखेड़े में सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में छक्कों को लेकर ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बैटर बन गए हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं रोहित शर्मा के अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बैटर्स की लिस्ट।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बैटर्स
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर क्रिस गेल का नाम लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 463 मैचों में कुल 1056 छक्के जड़े हैं।2. किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)
क्रिस गेल के साथी खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में 660 मैचों में 860 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हैं।
यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni ने दर्द को नजरअंदाज किया, चोट के बावजूद खेला मुकाबला', चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच ने किया खुलासा
3. आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम हैं, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में केकेआर टीम का हिस्सा है। रसेल ने 487 मैचों में 678 छक्के जड़ दिए हैं।