Move to Jagran APP

Pat Cummins: 'जीत की दहलीज पर पहुंचकर भी...', KKR से मिली करारी हार के बाद टूटा कप्तान पैट कमिंस का दिल, कही ये बात

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। केकेआर ने आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया। 209 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। मैच में मिली हार के बाद कप्तान पैट कमिंस का दिल टूट गया। उन्होंने मैच के बाद क्या कहा आइए जानते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 24 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
Pat Cummins ने KKR से मिली करारी हार के बाद दिया ये बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बताया कि यह काफी करीबी मुकाबला था, लेकिन हम मैच जीत नहीं सके। हेनरिक क्लासेन काफी शानदार बल्लेबाज था और उनके द्वारा खेली गई आज की पारी कमाल की थी। मैं टॉस जीतकर गेंदबाज करने पर खुश था, लेकिन हमने अंत में काफी रन दे दिए थे।

आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जहां आखिरी गेंद में पूरा मैच पलट गया। सनराइजर्स हैदराबाद को केकेआर ने 4 रन से हराया। आंद्रे रसेल की पारी के दम पर केकेआर को जीत मिली। रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा फिल सॉल्ट के ल्ले से 54 रन की पारी निकली। इस तरह केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रन का लक्ष्य दिया।

हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 63 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आई। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 204 रन बना सकी और केकेआर ने 4 रन से यह मुकाबला जीत लिया। हैदराबाद की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस का दिल टूट गया।

Pat Cummins ने KKR से मिली करारी हार के बाद दिया ये बयान

दरअसल, केकेआर के खिलाफ मिली करारी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि अंत में हम जीत की दहलीज पर पहुंच चुके थे, लेकिन दुर्भाग्य से जीत हमारे नसीब में नहीं थी। हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं वास्तव में खुश हूं। जाहिर तौर पर आंद्रे रसेल अंत में वहीं करता है जो आंद्रे रसेल करता है। उसे रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। कुल मिलाकर, मुझे लगा कि हमने अच्छा काम किया। आप अपी योजना बनाते हैं, आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंदबाजी करना वो भी आखिरी ओवर में इस तरह काफी कठिन होता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Video: 'डिंपल गर्ल' Preity Zinta ने PBKS की जीत के बाद स्‍टेडियम में लूटी महफिल, Flying Kiss के Video ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

इसेक साथ ही पैट कमिंस ने कहा कि हमें मैच में वापस लाने का काम हेनरिक क्लासेन और शाहबाद अहमद ने किया। किसने सोचा होगा कि हम इतने करीब आ जाएंगे। दुर्भाग्य से हमें जीत नहीं मिली। ऐसे खेल में जहां हम वास्तव में सब कुछ एक साथ नहीं कर पाए, फिर भी हमने उनके घरेलू मैदान पर एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ लगभग पूरी टक्कर के साथ खेला। बहुत से लोगों को प्रोत्साहित किया जाना था, बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन करने वाले थे, कुछ कमियों पर भी काम करना था। टॉस जिस तरह हुआ उससे खुश हूं।