'हर कोई अपने हाथों में चाहता...' MI की ड्रेसिंग रूम का VIDEO हुआ वायरल, टीम के लिए ये बात बोलते दिखे हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों का समर्थन किया। नए कप्तान ने टीम का समर्थन करते हुए कहा कि जब सनराइजर्स के बल्लेबाज लगातार रन बना रहे थे तब भी कोई भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागा। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया था।
हार्दिक पांड्या का वायरल हुआ वीडियो
मुंबई इंडियंस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों का समर्थन किया। नए कप्तान ने टीम का समर्थन करते हुए कहा कि जब सनराइजर्स के बल्लेबाज लगातार रन बना रहे थे तब भी कोई भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागा।🗣️ "Toughest soldiers get the toughest test" 💪
Sachin & Hardik with some inspiring words after #SRHvMI 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/yTkPCcuXQB
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 28, 2024
कोई भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागा
हार्दिक ने कहा, सबसे कठिन सैनिकों की सबसे कठिन परीक्षा होती है और हम प्रतियोगिता में सबसे कठिन टीम हैं। बल्लेबाजी करते हुए हम जहां तक पहुंचे है, उसके करीब भी कोई आ सकता है तो वह हम हैं। जिस चीज पर मुझे वास्तव में गर्व है, वह हमारे गेंदबाज हैं। यहां तक कि जब दिन कठिन था, तब भी मैंने किसी को भागते हुए नहीं देखा। हर कोई गेंद अपने हाथों में चाहता था, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी सोच है। आइए सुनिश्चित करें कि हम हर समय एक-दूसरे की मदद करें, चाहे कुछ भी हो, बुरा या अच्छा, हम एक साथ रहेंगे।