Move to Jagran APP

RCB vs PBKS: Virat Kohli के फैन की हुई जमकर पिटाई? स्टेडियम में मौजूद लोगों ने किया दावा, VIDEO वायरल

वीडियो में पहले पिच पर विराट के साथ कि मुलाकात का दृश्य उसके बाद वीडियो में कुछ सेक्यूरिटी गार्ड एक लड़के को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जागरण यह दावा नहीं करता है कि वीडियो में जिस लड़के के साथ मारपीट की जा रही है वह वहीं जो मैदान पर विराट कोहली से मिला था। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली की खूब आलोचना हो रही है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली के फैन की हुई पिटाई का वीडियो वायरल। फोटो वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) छठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से हुई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया। लभ्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 77 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। एक तरफ जहां विराट की पारी की चर्चा हो रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली के एक फैंस के साथ सिक्यूरिटी गार्ड मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु (RCB) अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी। मैच के दौरान विराट कोहली का एक फैंन सिक्यूरिटी तोड़ पिच पर जा पहुंचा था। फैन ने विराट के पैर छुए थे और गले भी लगाया था। इसके चलते मैच थोड़ी देर के लिए रुका रहा। बाद में सिक्यूरिटी गार्ड फैन को मैदान से बाहर ले गए। अब सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि मैदान के बाहर लेकर गार्ड ने फैंस के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Pradeep M (@pradeepm30)

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल 

वीडियो में पहले पिच पर विराट के साथ कि मुलाकात का दृश्य उसके बाद वीडियो में कुछ सिक्यूरिटी गार्ड एक लड़के को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जागरण यह दावा नहीं करता है कि वीडियो में जिस लड़के के साथ मारपीट की जा रही है, वह वहीं जो मैदान पर विराट कोहली से मिला था, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली की खूब आलोचना हो रही है।

4 विकेट से मिली RCB को जीत

बात करें मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। पंजाब कि तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली। सिराज और मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम को जीत मिली। पंजाब किंग्स के लिए रबाडा और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढे़ं- Dhoni को कप्तान बनाने के लिए BCCI से सचिन तेंदुलकर ने की थी सिफारिश, बताई थी माही की क्या-क्या हैं खूबियां