Move to Jagran APP

IPL Final 2023: CSK ने 5वीं बार खिताब जीतकर की MI की बराबरी, जडेजा ने आखिरी गेंद पर गुजरात को किया निराश

IPL CSK vs GT Final 2023 चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता। मुंबई के बाद चेन्नई दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने पांचवीं बार आईपीएल की टॉफी अपने नाम की। वहीं गुजरात का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 02:07 AM (IST)
Hero Image
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार जीता आईपीएल का खिताब। फोटो- एपी
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। वहीं, इस हार से गुजरात का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया।

गौरतलब हो कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (96) की बेहतरीन पारी से 212 रन का विशाल स्कोर बनाया। साहा ने 54 रन की पारी खेली। गुजरात ने थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही दोनों ओपनरों ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए। हालांकि, जडेजा ने शुभमन गिल को 39 के निजी स्कोर पर आउट कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई।

साई सुदर्शन रहे हिट

गिल के आउट होने के बाद सुदर्शन और साहा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। साई सुदर्शन ने 47 गेंद में 96 रन बनाए। इस दौरान 6 छक्के और 4 चौके लगाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए। मथीशा पथिराना को दो विकेट मिले। जडेजा और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।

कॉनवे-गायकवाड़ ने दी तेज शुरुआत

गुजरात के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरूआत की। पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो DLS के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवोन कॉनवे (47) ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 6.3 ओवर में 74 रन की साझेदारी की।

जडेजा ने लगाया विजयी चौका

गायकवाड़ और कॉनवे के आउट होने के बाद अजिंक्य और शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाने जारी रखा। अजिंक्य ने 13 गेंद पर 27 रन बनाए। आखिरी मैच खेल रहे रायडू ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट किए। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। जडेजा ने एक सिक्स और एक चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। जडेजा ने 6 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। शिवम दुबे 21 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहित शर्मा को 3 विकेट मिले। नूर अहमद को 2 विकेट मिला।