DC vs MI: हार्दिक पांड्या का एक गलत फैसला बना मुंबई की हार का कारण! Irfan Pathan ने खराब कप्तानी को लेकर लगाई जमकर क्लास
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की जमकर क्लास लगाई है। इरफान हार्दिक की खराब कप्तानी से काफी खफा दिखाई दिए। हार्दिक के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया मैच गेंद से भी बेहद शर्मनाक रहा। एमआई के कैप्टन ने 2 ओवर में 41 रन लुटाए। हालांकि बल्ले से हार्दिक ने 24 गेंदों पर 46 रन की तेज तर्रार पारी जरूर खेली।
इरफान ने उठाए हार्दिक की कप्तानी पर सवाल
इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद अपने एक्स अकाउंट पर हार्दिक पांड्या को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट एक छोटा मार्जिन गेम है और यही छोटा मार्जिन मुंबई के खिलाफ दिल्ली की जीत का कारण बना। बुमराह को जैक फ्रेजर मेकगर्क के सामने शुरुआत में ही लेकर आना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने बुमराह का इससे पहले सामना नहीं किया था। ऐसा होता तो शायद चीजें कुछ अलग होती।"
Cricket is a small margin game and that was a small margin victory for DC vs MI. Bumrah should have started in front of Fraser MCGurk as he never played Bumrah before. Things might have been different.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 27, 2024