GT vs MI: Hardik Pandya की कप्तानी में नहीं दिखा दम, गुजरात के खिलाफ लिए कई खराब फैसले; इरफान पठान ने उठाए कैप्टेंसी पर सवाल
आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मुंबई एक समय काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। इस बीच इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।
हार्दिक की कप्तानी पर क्या बोले इरफान?
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या ने मैच में कई गलतियां कीं। पावरप्ले में उन्होंने खुद 2 ओवर गेंदबाजी की, जो एक बड़ी गलती थी। वह जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए काफी लेट लेकर आए। दूसरी बात, जब मुंबई चेज कर रही थी, तो उन्होंने टिम डेविड को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट कर दिया। उन्होंने टिम डेविड को तब बैटिंग करने भेज दिया, जब राशिद का एक ओवर बचा हुआ था।"
राशिद से डर रहे थे हार्दिक?
इरफान पठान के अनुसार, हार्दिक पांड्या खुद राशिद खान का सामना नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि काफी समय से क्रिकेट ना खेलने की वजह से हार्दिक राशिद खान का सामना नहीं करना चाहते थे। शायद यह केस रहा होगा। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि आपके ड्रेसिंग रूम में एक अनुभवी भारतीय बल्लेबाज बैठा हुआ है और आप उससे ऊपर एक विदेशी खिलाड़ी को दबाव में राशिद खान का सामना करने के लिए भेज दें।"