Move to Jagran APP

PBKS vs DC: पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी धड़कनें, स्टार बॉलर हुआ बुरी तरह से चोटिल; मैदान से ले जाना पड़ा बाहर

आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर पंजाब किंग्स के साथ हो रही है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने कप्तान धवन और बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया है।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sat, 23 Mar 2024 06:31 PM (IST)
Hero Image
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी धड़कनें
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना पंजाब के किंग्स के साथ हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं। गेंद से भी दिल्ली की शुरुआत शानदार हुई है और शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि, पारी के छठे ओवर में बीच मैदान से दिल्लीवालों के लिए बुरी खबर सामने आई है।

दिल्ली टीम की अटकी सांसें

दरअसल, शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को मैच में पहली सफलता दिलाने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। ईशांत को यह चोट फील्डिंग के दौरान लगी है। ईशांत बाउंड्री लाइन पर गेंद को रोकने के बाद उठ रहे थे, तभी उनका पैर बुरी तरह से मुड़ गया।

ईशांत काफी दर्द में नजर आए और वह जमीन पर ही लेट गए। दिल्ली के फास्ट बॉलर को सपोर्ट के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। ईशांत अगर आने वाले मैचों में फिट नहीं होते हैं, तो यह दिल्ली के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

अभिषेक ने मचाया बल्ले से धमाल

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी के आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। पोरेल ने हर्षल पटेल के ओवर में दो छक्के और 2 चौके जमाते हुए 25 रन बटोरे। अभिषेक ने महज 10 गेंदों पर 32 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, शाई होप ने 25 गेंदों पर 33 रन जड़े।

यह भी पढ़ें- PBKS vs DC: 4,6,4,4,6... 21 साल के बैटर ने उतारा Harshal Patel का खुमार, एक ओवर में ठोके 25 रन; इम्पैक्ट प्लेयर ने बिगाड़ा पंजाब का खेल

पंत रहे फ्लॉप

454 बाद 22 गज की पिच पर लौटे ऋषभ पंत बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पंत ने शुरुआत तो दमदार की और कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए, पर वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। पंत 13 गेंदों में 18 रन बनाने के बाद हर्षल पटेल का शिकार बने। दिल्ली के कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके जमाए।